गंज मंडी बनेगा आधुनिक स्मार्ट कॉम्प्लेक्स: 26 एकड़ में 593 दुकानें, हाईटेक पार्किंग और शानदार आवासीय योजनाएं

रायपुर। लंबे समय से विवादों में रही गंज मंडी अब एक आधुनिक व योजनाबद्ध व्यावसायिक केंद्र के रूप में विकसित होने जा रही है। 15 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद निगम और राज्य सरकार की साझा पहल से इस प्रोजेक्ट को अंतिम रूप दिया गया है। अब तक राजनीतिक मतभेदों के चलते ठप पड़ा यह मामला, भाजपा सरकार के समन्वय से आगे बढ़ा है। इस परियोजना के लिए व्यापक मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है, जो अगले 50 वर्षों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया जाएगा।

क्या-क्या बनेगा?

  • 593 व्यवस्थित दुकानें: वर्तमान में गंज मंडी में कारोबार कर रहे व्यापारियों को व्यवस्थित रूप से स्थान दिया जाएगा।
  • आवासीय सुविधाएं: टू और थ्री बीएचके फ्लैट्स का निर्माण, ताकि क्षेत्र में रहने वालों और आसपास के लोगों को बेहतर आवास विकल्प मिलें।
  • हाईटेक मल्टीलेवल पार्किंग: गंज मंडी के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों जैसे रामसागरपारा, स्टेशन रोड, एमजी रोड और तेलघानी नाका के लिए आधुनिक पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।
  • ग्रीन स्पेस: व्यावसायिक क्षेत्र में हरियाली बनाए रखने के लिए पर्याप्त जगह छोड़ी जाएगी, जिससे वातावरण स्वच्छ और ठंडा रहेगा।

सलाहकार नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू

प्रारंभिक मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है और इसे दस्तावेज़ीकृत करने के लिए कंपनियों से प्रस्ताव आमंत्रित किए जा रहे हैं। इस योजना के लिए राजधानी और अन्य बड़े शहरों की कंपनियों ने रुचि दिखाई है। नई दिल्ली की प्रेम चौधरी एंड एसोसिएट, भुवनेश्वर की एस एंड जे, तथा रायपुर की बिल्डक्राफ्ट जैसी कंपनियों ने अपनी योजनाओं का प्रस्तुतीकरण कर दिया है। इनमें से सबसे उपयुक्त प्रस्ताव को चुनकर अंतिम मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा।

आसपास का क्षेत्र भी होगा विकसित

गंज मंडी का विकास केवल परिसर तक सीमित नहीं रहेगा। क्षेत्र की बस्तियों के लिए नया आवासीय कॉम्प्लेक्स तैयार होगा। साथ ही, जीई रोड पर स्थित पुराने नवीन मार्केट को तोड़कर 4.62 एकड़ में नया आधुनिक व्यावसायिक केंद्र बनाया जाएगा। इसे पीपीपी मोड पर विकसित करने के लिए भी प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। कारोबार प्रभावित न हो, इसके लिए परियोजना को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।

महापौर मीनल चौबे का बयान

महापौर मीनल चौबे ने कहा, “गंज मंडी और नवीन मार्केट का विकास शहर की जरूरत है। हमने सबसे अच्छे प्रपोजल को चुनकर भविष्य के लिए टिकाऊ मास्टर प्लान तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे व्यापारियों, निवासियों और पूरे शहर को लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *