पटना के पारस अस्पताल में गुरुवार को फिल्मी अंदाज में कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। CCTV फुटेज में 5 अपराधी पिस्टल की नॉट चढ़ाते हुए वॉर्ड में दाखिल होते नजर आए। सभी की उम्र 35-40 साल के बीच है, और किसी ने चेहरा नहीं ढका था। चंदन वार्ड नंबर 209 में भर्ती था और सो रहा था जब उस पर गोलियों की बौछार की गई।
सिर्फ 30 सेकंड में वारदात को अंजाम देकर बदमाश आराम से बाहर निकले और फरार हो गए। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने मर्डर का वीडियो भी शूट किया। चंदन मिश्रा 15 दिन की पैरोल पर बाहर था और बुधवार को डिस्चार्ज होना था।
चंदन बक्सर का रहने वाला था और उस पर हत्या, लूट, फिरौती के 10 से ज्यादा केस थे। कोर्ट से उसे उम्रकैद की सजा मिली थी। SSP कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि हत्या के पीछे शेरू गैंग का हाथ हो सकता है, जो पहले चंदन का साथी था। पुलिस ने जांच के लिए SIT गठित कर दी है और CCTV फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है।