Gang rape of a minor girl : गैंगरेप के आरोपी सपा नेता की बेकरी पर चला बुलडोजर
Gang rape of a minor girl : अयोध्या ! अयोध्या में नाबालिग बच्ची से गैंगरेप मामले में आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।
पुलिस ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या में नाबालिग बालिका से गैंग रेप के मामले में बड़ी कार्रवाई की गयी है।
मुख्यालय से पन्द्रह किलोमीटर दूर भदरसा टाउन एरिया में इस घटना को अंजाम दिया गया। जहां थानाध्यक्ष एवं चौकी इंचार्ज के निलम्बन के बाद अब सपा नेता की बेकरी पर बुलडोजर चला करके ध्वस्त किया गया है।
Gang rape of a minor girl : उन्होंने बताया कि आरोपी पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप भी लगा है। इससे पहले मोईद खान की बेकरी पर छापे की कार्रवाई पूरी हो चुकी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक्शन में आने के बाद बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपी की बेकरी पर आज सहायक खाद आयुक्त ने छापामारी की कार्रवाई की।
इस दौरान बेकरी में बन रहे खाद्य पदार्थों के नमूने लिये गये। इसके बाद बेकरी को सील कर दिया गया है। बेकरी का लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है। बेकरी को सील किये जाने के बाद उसके भीतर मौजूद सभी सामान को बाहर निकलवाया गया। यह बेकरी काफी बड़े भूखण्ड पर कब्जा करके बनवाई गयी है।
नाबालिग से गैंगरेप के आरोपी एवं सपा नेता को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। पीडि़ता एवं उसके परिजनों पर सुलह के लिये दबाव बनाया जा रहा है। सुलह न करने पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगा है।
Gang rape of a minor girl : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस आरोप में सपा नेता व नगर पंचायत भदरसा के चेयरमैन मोहम्मद राशिद, सपा नेता जय सिंह राणा व एक अन्य के खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज हुआ है। यह घटना अयोध्या के थाना क्षेत्र पूराकलन्दर की है। यहां सपा नेता मोईद खान की एक बेकरी की दुकान है। कुछ महीने पहले पीडि़ता मोईद की दुकान पर कुछ सामान लेने आयी तभी मोईद खान ने उसके साथ रेप कर वीडियो बनाया । इसके बाद वह अन्य लोगों के साथ मिलकर बालिका का रेप करता रहा।
UP Crime News : दरिंदा पिता ने तीन साल के बेटे की गला दबाकर कर दी हत्या
जब पीडि़ता गर्भवती हो गयी तो मां को शक हुआ तो उसने वजह पूछी। तब पीडि़ता ने सारी बात अपनी मां को बता दी। पीडि़ता की मां ने बीकापुर के विधायक अमित सिंह चौहान के साथ मुख्यमंत्री के आवास पर जाकर मुलाकात की थी। इस दौरान पूरे मामले की जानकारी पीड़िता की मां ने मुख्यमंत्री को दी और उसके बाद यह कार्रवाई शुरू हुई।