Kolkata Law College में गैंगरेप… चौथा आरोपी भी गिरफ्तार

कोलकाता: साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में हुई गैंगरेप की घटना ने पूरे बंगाल को हिलाकर रख दिया है. पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ़्तार किया है वह कॉलेज का  सुरक्षा गार्ड है. इससे पहले तीन छात्रों को हिरासत में लिया गया था, जिनमें एक पूर्व छात्र नेता भी है.

घटना 25 जून की रात कॉलेज परिसर में हुई. पीड़िता ने पुलिस को विस्तृत बयान दिया, जिसके आधार पर जांच शुरू हुई. सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयानों से आरोपियों पर सबूत जुटाए जा रहे हैं. FIR के मुताबिक, कॉलेज की प्रथम वर्ष की 24 वर्षीय छात्रा से संस्थान के भीतर एक पूर्व छात्र और दो सीनियर छात्रों ने  ”गैंगरेप” किया.

इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी 31 वर्षीय मनोजीत मिश्रा है और उसका साथ देने वाले  दो अन्य आरोपी, 19 वर्षीय जैब अहमद और 20 वर्षीय प्रमीत मुखर्जी भी कॉलेज की टीएमसीपी इकाई के सदस्य हैं और मिश्रा के सहयोगी बताए जा रहे हैं.

इस मामले ने बंगाल की राजनीति में भी हलचल मचा दी है. विपक्षी दलों ने महिला सुरक्षा और कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, जबकि स्थानीय छात्र संगठनों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है.