नेशनल हाईवे पर गाड़ियाँ खड़ी कर मनाया बर्थडे: कांग्रेस नेता का बेटा समेत रसूखदार युवकों का गैंग गिरफ्तार

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नेशनल हाईवे को पार्टी स्पॉट बनाकर बर्थडे सेलिब्रेट करने का मामला सामने आया है। हाईवे पर तीन लग्जरी कारें खड़ी कर कुछ रसूखदार युवकों ने केक काटा, जमकर आतिशबाजी की और यातायात बाधित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और सड़क जाम कर पार्टी कर रहे करीब एक दर्जन युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

हाईवे पर सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल, पुलिस तुरंत पहुँची

युवकों ने कारों को हाईवे के बीचों-बीच खड़ा किया, कार के बोनट पर केक रखा और सेलिब्रेशन शुरू कर दिया। इससे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, तभी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर सभी को मौके से पकड़ लिया।


धारा 285 बीएनएस व मोटर व्हीकल एक्ट में केस दर्ज, तीन कारें जब्त

पुलिस ने युवकों के खिलाफ:

  • धारा 285 (BNS)
  • मोटर व्हीकल एक्ट की धाराएँ 119/177 और 122/177

के तहत अपराध दर्ज किया है।
साथ ही हाईवे पर खड़ी की गई तीनों कारों को जब्त कर लिया गया है।


लाइसेंस निलंबन के लिए RTO को भेजी गई रिपोर्ट

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को थाने लाकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
इसके अलावा वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित कराए जाने हेतु रिपोर्ट RTO कार्यालय को भेज दी गई है।


कांग्रेस नेता के बेटे का था जन्मदिन

पूछताछ में पता चला कि हाईवे पर बर्थडे सेलिब्रेट करने वाला युवक सुजल देवांगन है, जो एक कांग्रेस नेता का बेटा बताया जा रहा है।
उसके साथ मौजूद अन्य युवकों में ये नाम शामिल थे—

सागर मनचंद, राजवीर हुरा, प्रिंस गागवानी, साहिल सचदेव, उत्कर्ष खरे, मुस्तफा लक्ष्मीधर, पीयूष जायसवाल, पीयूष शिवहरे, रोशन मंगलानी, पल आहुजा और शुभम साहू।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *