मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले से दिल छू लेने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां मासूम बच्चे जर्जर स्कूल भवन की लापरवाही से इतने निराश हो गए कि अब उन्होंने प्रशासन से उम्मीद छोड़ सीधे गणेश जी से नए स्कूल की फरियाद की है।
तलैया टोला प्राथमिक स्कूल के हालात इतने खस्ता हैं कि किसी भी पल बड़ा हादसा हो सकता है। दो दर्जन से ज्यादा बच्चे मजबूरी में गांव के रंगमंच पर पढ़ाई करने लगे थे, लेकिन अब वह जगह भी गणेश उत्सव के पंडाल में तब्दील हो गई। नतीजतन, बच्चों की कक्षाएं गणपति बप्पा की प्रतिमा के सामने लग रही हैं।
शिक्षक तखत पर बैठाकर बच्चों को पढ़ाते हैं और बच्चे भगवान के चरणों में बैठकर अक्षरज्ञान ले रहे हैं। यह नजारा जितना भावुक करने वाला है, उतना ही प्रशासन की अनदेखी पर सवाल खड़े करता है।
बच्चों ने खुद अपने छोटे-छोटे हाथों से भगवान गणेश को आवेदन लिखा है कि उन्हें एक सुरक्षित और पक्का स्कूल भवन मिल जाए। शिक्षक संतोष सोनी ने कहा, “शायद भगवान ही इन मासूमों की फरियाद सुन लें, क्योंकि प्रशासन ने तो अब तक कोई ध्यान नहीं दिया।”