Ganesh Chaturthi बड़ी धूमधाम से प्रारंभ हो रहा गणेश चतुर्थी का पर्व

Ganesh Chaturthi

Ganesh Chaturthi बड़ी धूमधाम से प्रारंभ हो रहा गणेश चतुर्थी का पर्व

Ganesh Chaturthi चारामा। बुधवार को बड़ी धूमधाम से गणेश चतुर्थी का पर्व प्रारंभ हो रहा है, गणेश चतुर्थी के लिए नगर सहित गांव गांव में भगवान गणेश की प्रतिमा विराजित करने के लिए पंडाल सजाए जा रहे हैं, विघ्नहर्ता गणपति की मूर्तियां भी बनकर तैयार हो गई है !

https://jandhara24.com/news/102083/international-yoga-day-many-celebrities-including-home-minister-sahu-mp-saroj-pandey-did-yoga-gave-these-messages/

Ganesh Chaturthi  बुधवार को सभी गणेश प्रतिमाओं को पंडालों में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार पंडितों के मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना के बाद विराजित किया जाएगा ,जो कि 11 दिनों तक भगवान गणेश पंडालों में विराजित रहेंगे ,भक्तों के द्वारा इनकी पूजा-अर्चना बड़े उत्साह के साथ के किया जाएगा ,चारों तरफ गणेश चतुर्थी को लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है ।मंगलवार को नगर के बाजारों में काफी रौनकता दिखी, पंडालों और घरों में सजाने के लिए सजावटी सामान की दुकानों में भक्तों की काफी भीड़ रही !

Ganesh Chaturthi  वहीं इस बार लोगों के द्वारा अपने अपने घरों में भी भगवान गणेश की छोटी-छोटी प्रतिमाओं को विराजित करने की खूब तैयारी की जा रही है। वही कुंभकारों के द्वारा भगवान गणेश की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देते हुए उनके श्रृंगार का कार्य किया जा रहा है ,लगभग सभी मूर्तियां बनकर पूर्णता तैयार हो गई है और रंग रोगन का कार्य पूर्ण हो चुका है !

Ganesh Chaturthi  उन्हें वस्त्र धारण कराकर श्रृंगार का कार्य भी अंतिम चरण में है। कुंभकार बस अब प्रतिमाओं के विक्रय का इंतजार कर रहे हैं ,हालांकि 80 से 85% मूर्तियां पहले से भक्तों के द्वारा पंडालों और घरों में विराजमान करने के लिए बुक करा दी गई थी, शेष बची छोटी-बड़ी मूर्तियों अंतिम दिन गणेश चतुर्थी के दिन विक्रय होती है। वहीं प्रशासन के द्वारा पंडालों में विराजित किए जाने वाले गणेश प्रतिमाओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

Balod Crime News : जंगल में पेड़ से लटका मिला प्रेमी जोड़े की लाश

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU