फिंगेश्वर। गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम जेन्जरा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति को खंडित किए जाने की घटना से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश फैल गया है। पुलिस ने इस मामले में गांव के ही निवासी पूनानंद उर्फ राजू साहू को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
ग्राम पंचायत परिसर में स्व. रघुनाथ साहू की स्मृति में स्थापित गांधी की यह मूर्ति वर्ष 2019 में तत्कालीन पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अमितेश शुक्ल द्वारा अनावरण की गई थी। तब से ग्रामीण हर वर्ष गांधी जयंती और अन्य अवसरों पर यहां श्रद्धांजलि अर्पित करते रहे हैं।
बीती रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया, जिसके बाद गांव में असंतोष व्याप्त हो गया। राजिम के पूर्व विधायक अमितेश शुक्ल ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि गांधी के सिद्धांतों और आदर्शों का अपमान करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। ग्रामीणों ने भी दोषी के खिलाफ सख्त दंड की मांग की है।