Gandhi Jayanti : एस आई टी कैरियर कंप्यूटर एजुकेशन में धूम धाम से मनाया गया गांधी जयंती

Gandhi Jayanti :

Gandhi Jayanti :  एस आई टी कैरियर कंप्यूटर एजुकेशन में गांधी जयंती धूम धाम से मनाया गया

Gandhi Jayanti :  प्रतापपुर  !  जिले के ब्लॉक मुख्यालय प्रतापपुर का बहू प्रतिष्ठित कंप्यूटर एजुकेशन एस आई टी कैरियर कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर प्रतापपुर में गांधी जयंती धूमधाम से मनाया गया प्रतापपुर के बहु प्रतिष्ठित एजुकेशन सेंटर एस आई टी कैरियर कंप्यूटर एजुकेशन प्रतापपुर में , प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती धूम धाम से मना, इस अवसर पर सेंटर की शिक्षिका पद्मावती सिंह, व संध्या सिंह के द्वारा सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, व लाल बहादुर शास्त्री जी के छायाचित्र चित्र पर माल्यार्पण कर व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की , शिक्षिका पद्मावती सिंह ने समस्त छात्र छात्राओं को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी तथा बापू के जीवनी पर प्रकाश डाला, तथा समस्त छात्रों का आभार व्यक्त किया।

छात्र-छात्राओं ने भी बापू के जीवन पर अपने-अपने विचार रखे , और समस्त छात्र छात्राओं व स्टाफ ने स्वच्छता ही सेवा के उद्देश्य से सेंटर के आसपास की साफ सफाई की।

Korba Latest News : प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय में समाधान पाओ समस्या भगाओ कार्यक्रम का आयोजन

Gandhi Jayanti :  मानव श्रृंखला बना स्वच्छता का संदेश दिया, इस अवसर पर सेंटर की शिक्षिका पद्मावती सिंह,संध्या सिंह, व प्रीतम सिंह ,अनिल, भारद्वाज, संजय ,निरंजन, पूर्णिमा, सुरेखा, शहनूर, संगीता, मुन्नी, पान कुमारी, राजकुमारी ,महिमा, रवीना, सुमित्रा, महिता अंकिता उर्शिला एवं सेंटर के समस्त छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।

Related News