Gandhi Jayanti : गांधी जयंती ,नशामुक्ति कार्यक्रम 25 वर्ष पूर्ण
Gandhi Jayanti : बसना ! राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों को जनमानस तक पहुंचाने एवं नशामुक्त भारत निर्माण हेतु कृत संकल्पित गांधी आदर्शवादी सेवा समिति बरडीह के तत्वाधान में आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं नशामुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया |
गांधी आदर्शवादी सेवा समिति की स्थापना सन 2000 को (प्रथम बार 2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं नशामुक्ति कार्यक्रम का आयोजन) और आज 25 वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर समिति द्वारा प्रखर अग्रवाल संस्थापक (संगम सेवा समिति) सरायपाली के करकमलों से नशामुक्त भारत निर्माण का संदेश पत्र (पंपलेट )एवं उपस्थित लोगों एवं राहगीरों को पेन (कलम) प्रदान किया गया |
समिति के संस्थापक दुखनाशन प्रधान , अध्यक्ष चंद्रहास प्रधान उपाध्यक्ष तिलकराम पटेल द्वारा बुजुर्गों को शाल, श्रीफल ,पुस्पहार तथा तिलक लगाकर सम्मानित कर आशीर्वाद प्राप्त किया |
समिति के संयोजक दुखनाशन प्रधान ने बताया कि लगातार 25 वर्षों तक एवं नशामुक्ति कार्यक्रम में समिति के सदस्यों ,पदाधिकारीयों द्वारा जो सहयोग दिया जा रहा है अवश्य ही नशामुक्त भारत निर्माण के लिए कारगर साबित होगी |
Related News
आगे उन्होंने कहा जिस विषम परिस्थिति एवं अनेक समस्याओं का सामना कर समिति द्वारा नशा उन्मूलन के क्षेत्र में जो कार्य किया जा रहा है हमें अवश्य सफलता मिलेगी |
25 वर्ष पूर्ण होने के खुशी पर समिति द्वारा अक्टूबर महीना में सिल्वर जुबली मनाया जाएगा जिसमें 2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं नशा उन्मूलन कार्यक्रम में जिन्होंने भी विशेष सहयोग प्रदान किया गया है उनकी उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा |
लगातार 25 वर्षों तक हमारे समिति की संदेशों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए पत्रकार गणों द्वारा जो हमारा सहयोग प्रदान किया गया है उनकी सहमति एवं उनके उपस्थित पर ही कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा |
cleanliness is service : स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत मिडिल स्कूल अरेकेल में विविध कार्यक्रम का आयोजन
Gandhi Jayanti : कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गांधी आदर्शवादी सेवा समिति के संयोजक दुखनाशन प्रधान, अध्यक्ष चंद्रहास प्रधान, उपाध्यक्ष तिलक राम पटेल , सचिव भवभजन प्रधान, कान्हूचरण प्रधान, राजकुमार भोई, निमाई चरण साहू, शुक्लचरण प्रधान, करण विशाल,तुषार विशाल , आदित्य प्रधान, भोजराज भोई, कान्हा सराफ,
रोशन गड़तिया, जाधव प्रधान, पुरूषोत्तम प्रधान, माधव प्रधान,कृष्णा सराफ, किंचक महापात्र,अग्निकुमार सराफ, भजमन बारीक, परक्षित प्रधान,बलवंत प्रधान रमन प्रधान, मयंक गढ़तीया, श्रीकांत बारीक,निखिल प्रधान,कुबेर बारीक ,निलेश प्रधान,जगन्नाथ सराफ, सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे|