G-20 Summit in New Raipur : विदेशी मेहमानों ने देखी छत्तीसगढ़ की संस्कृति

G-20 Summit in New Raipur : विदेशी मेहमानों ने देखी छत्तीसगढ़ की संस्कृति

G-20 Summit in New Raipur : विदेशी मेहमानों ने देखी छत्तीसगढ़ की संस्कृति

 

G-20 Summit in New Raipur :रायपुर। जी-20 देशों के बीच फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की महत्वपूर्ण बैठक आज से नवा रायपुर के मेफेयर होटल एंड रिसोर्ट में शुरू हो गई है। दो दिवसीय इस बैठक में जी-20 व 9 विशेष आमंत्रित देशों के दिग्गज वित्तीय और बैकिंग मुद्दों पर मंथन कर रहे हैं।

Chhattisgarh Certification Committee : जैविक प्रमाणीकरण के लिए छत्तीसगढ़ प्रमाणीकरण समिति, भारत वानिकी एवं कृषि-सीजीसर्ट संचालित

G-20 Summit in New Raipur : आर्थिक विषयों के साथ ही बैठक में व्यापार, सतत विकास, ऊर्जा, पर्यावरण के एजेंडों को भी शामिल किया गया है। ऊर्जा और खाद्य असुरक्षा पर माइक्रो इकोनामी के प्रभाव पर भी चर्चा होगी। बैठक में 65 से अधिक प्रतिनिधिमंडल की मंजूरी मिल चुकी है।

इस बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्रालय की सलाहकार चांदनी रैना व यूनाइटेड किंगडम के मुख्य आर्थिक सलाहकार सैम बेकेट करेंगे। बैठक में आरबीआइ की ओर से साइबर, वित्तीय साक्षरता पर कार्यक्रम किए जाएंगे।

राज्य सरकार ने अतिथियों के स्वागत-सत्कार के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। नवा रायपुर में दो दिनों तक दिवाली जैसा दृश्य नजर आने वाला है।

Raipur 18 September 2023 : मुख्यमंत्री बघेल ने ईटपाल स्थित बीजापुर गारमेंट फैक्ट्री का किया लोकार्पण

बता दें कि अतिथियों के स्वागत में छत्तीसगढ़ सरकार ने बेहतरीन कोशिश करने का प्रयास किया है। जी-20 के होर्डिंग्स में छत्तीसगढ़ के वैभव की झलक दिखाई गई है। राज्य के महत्वपूर्ण स्थलों, स्मारकों और पुरातत्व को प्रदर्शित किया गया है।

जी-20 की बैठक के जरिए छत्तीसगढ़ी अस्मिता को व्यक्त करने की भी कोशिश की गई है साथ ही फ्लैक्स में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा भी दिखाई गई है।

स्टालों से की खरीदारी

G20 के बैठक के साथ ही मेफेयर होटल एंड रिसोर्ट में छत्तीसगढ़ हैंडलूम और मिलेट्स के स्टाल लगाए गए हैं। विदेशी मेहमानों ने इन स्टालों का निरीक्षण किया और खरीदारी भी की।

दोपहर का भोजन छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के साथ

जी-20 की बैठक में शामिल अतिथियों के लिए छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की विशेष श्रृंखला पेश की जाएगी। संस्कृति विभाग ने इसके लिए खास मेन्यू तैयार किया है।

600 पुलिस पर सुरक्षा की जिम्मेदारी

कार्यक्रम के लिए नवा रायपुर में 12 एएसपी, 25 डीएसपी, 36 निरीक्षक, 500 पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। 16 से 20 सितंबर तक यह क्षेत्र पुलिस से विशेष सुरक्षा घेरे में रहेगा। राज्य सरकार ने आठ बड़े सरकारी और निजी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यहां वीवीआइपी के लिए आपातकालीन सेवाएं आरक्षित रहेगी।

पहले दिन इन देशों के प्रतिनिधिमंडल पहुंचे

भारत, अर्जेटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील,कनाडा, चाइना, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, रिपब्लिक कोरिया, रशिया, सऊदी अरबिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU