Fundhar gothan भू-माफिया की नजर फुंडहर गौठान पर

Fundhar gothan

Fundhar gothan नगर निगम हाईकोर्ट स्टे की कर रहा अवमानना – प्रगति शर्मा

Fundhar gothan रायपुर। सामाजिक संस्था पहल द्वारा सामाजिक कार्यों की दिशा में सन् 20 जुलाई 2020 से अनेक कल्याणकारी कार्य किए गए हैं, इसी कड़ी में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल द्वारा प्रारंभ की गई स्वर्णिम योजना से प्रभावित होकर नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी से प्रेरणा लेकर फुंंडर स्थित 8 एकड़ के भू-क्षेत्र में गौवंश के लालन पालन के लिए 700 गौ-माताओं की सेवा की जा रही है।

Fundhar gothan उक्त जानकारी प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में संस्था की पदाधिकारी प्रगति शर्मा एवं विक्रांत शर्मा ने संयुक्त रूप से दी। पत्रकारवार्ता में प्रगति ने बताया कि उनके गौठान में वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट, दिया कंडा आदि का निर्माण किया जा रहा है।

Fundhar gothan संस्था को पूर्व कलेक्टर सौरभ कुमार द्वारा स्वीडन के राजदूत गौतम भट्टाचार्य के साथ निरीक्षण के दौरान जहां सराहना मिली वहीं नगर निगम के तत्कालीन उपायुक्त मयंक चतुर्वेदी द्वारा आयुक्त बनने पर तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है।

उक्त भूमि पर एक इस्पात उद्योग के मालिक की नजर लगी हुई है। उक्त भूमि को खाली कराने के लिए नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी द्वारा मुलाकात के दौरान महिलाओं से दुव्र्यवहार किया गया। नगर निगम एवं भू-माफिया के मिली भगत से पहल संस्था के कर्मियों के खिलाफ फर्जी मामले तेलीबांधा थाने दर्ज कराए गए।

उक्त मामले को लेकर पहल एक सामाजिक संस्था द्वारा उच्च न्यायालय बिलासपुर में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति अरविंद सिंह चंदेल ने यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश अपने स्थगनादेश (स्टे) नगर निगम रायपुर को दिया है। उसके बाद भी नगर निगम द्वारा कर्मियों को भेजकर हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना करते हुए गौठान के कार्यालय में तोडफ़ोड़ बिजली काटना, हार्ड डिस्क कम्प्यूटर तोडऩे का कार्य किया गया।

संस्था के सदस्यों को नगर निगम पुलिस के सहयोग से बिना किसी ठोस कारण के गौठान में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है। उक्त मामले को लेकर 11 नवंबर को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर में पहल द्वारा लगाई गई अवमानना याचिका सुनवाई होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU