फ्रेंडशिप एप के जरिए हनीट्रैप: मैनेजर से 1.50 करोड़ रुपए की ठगी, ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर दर्ज कराई FIR

जयपुर। शहर में एक निजी कंपनी के मैनेजर को हनीट्रैप में फंसाकर 1.50 करोड़ रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित मैनेजर फ्रेंडशिप एप के माध्यम से एक युवती के संपर्क में आया, जो खुद को एयरलाइंस की पायलट बताती थी। आरोप है कि युवती ने शादी का झांसा देकर तीन साल तक उससे रुपए ऐंठे और बाद में रेप केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगी। परेशान होकर पीड़ित ने गुरुवार को चित्रकूट नगर थाने में युवती और उसके गैंग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

एफआईआर के अनुसार, अजमेर रोड निवासी 36 वर्षीय युवक ने 2020 में एक फ्रेंडशिप एप डाउनलोड किया था। एप पर ‘कैप्टन सीमा’ (बदला हुआ नाम) के प्रोफाइल से उसकी बातचीत शुरू हुई। युवती ने स्वयं को एयरलाइंस में पायलट बताया और अपने अकेलेपन तथा अवसाद की बात कहकर युवक को सहानुभूति में लिया। धीरे-धीरे फोन कॉल और चैटिंग के जरिए युवती ने उसकी और उसके परिवार की जानकारी हासिल कर ली। सोशल मीडिया पर उसकी पायलट जैसी तस्वीरें भी अपलोड थीं, जिन पर भरोसा करके युवक उसके नजदीक आ गया।

एफआईआर में बताया गया कि 2021 में युवती ने युवक को शादी का प्रस्ताव दिया। गुरुग्राम में फ्लैट खरीदकर नया जीवन शुरू करने की बात कहकर उसने बार-बार पैसे मांगना शुरू कर दिया। बीमार होने, परेशानी में होने और इमोशनल ब्लैकमेल के जरिए उसने 2023 तक उससे करीब 60 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए।

इसके बाद युवती ने दावा किया कि ईडी ने उसका बैंक अकाउंट सीज कर दिया है और उसे अनफ्रीज कराने के लिए पेनल्टी भरनी होगी। फर्जी दस्तावेज दिखाकर उसने लगभग 80 लाख रुपए और ले लिए। अगस्त 2024 तक कुल 1.50 करोड़ रुपए ऐंठने के बाद युवती ने कॉल और चैट का जवाब देना बंद कर दिया।

जब पीड़ित ने जांच करवाई तो पता चला कि युवती का दिया गया पता फर्जी था और उसके नाम से कोई बैंक खाता भी नहीं मिलता। युवती और उसके साथियों ने फर्जी सरकारी दस्तावेज दिखाकर गिरफ्तारी की धमकी दी तथा रुपए नहीं देने पर रेप के झूठे केस और सुसाइड का आरोप लगाने की धमकी भी दी।

लगातार ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़ित ने साइबर फ्रॉड और हनीट्रैप में शामिल इस गैंग के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *