राजकुमार मल
Friends Meet Ceremony : मित्र मिलन समारोह का भव्य आयोजन संपन्न
Friends Meet Ceremony : भाटापारा-शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाटापारा से सन 1978 में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 11वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले वाणिज्य संकाय के छात्रवृंद माध्यमिक शिक्षा मंडल के प्रमाण पत्र को मित्रता के रूप में आज तक जीवन्त रखे हैं । परीक्षा के अंक सूची में प्राप्तांक को मिलान करने के लिए प्रतिवर्ष छात्रवृंद श्रावण मास में किसी मुकाम पर कृष्ण सुदामा सी मित्रता का अनमोल खजाना एक दूसरे पर न्योछावर करने के लिए एकत्रित होते है।
यह परम्परा लगभग तीन दशक से अनवरत गतिमान है । परम्परा का निर्वाह करते हुए इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस के अवसर पर 4 अगस्त दिन रविवार को मावली मां के पावन दरबार सिंगारपुर में मित्र मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। आने वाले साथियों का स्वागत आलिंगन विशेष लहजे में आवाज देते हुए एक दूसरे का अभिनंदन किया गया यह विशेष अवसर किसी त्योहार या किसी बड़े उत्सव के समकक्ष प्रतीत होता है ।
सर्वप्रथम भगवान भोलेनाथ की पूजन अभिषेक विप्र जनों के द्वारा संपन्न कराया गया पूजन के पश्चात स्वल्पाहार के बाद कार्यक्रम शुरुआत की औपचारिकता से होती है जिसमें उपस्थित इष्ट मित्रजन क्रम से सभी ने अपने अनोखे अंदाज में अपना परिचय अपना व्यवसाय अपनी क्षमता का बखान किया ।
Friends Meet Ceremony : हास- परिहास शिकवे-शिकायत के साथ भजन-कीर्तन गायन वादन नर्तन के साथ साथियों का मान मर्दन का यह अनूठा क्रम मानो मिटा दिया हो,बुढ़ापा का भ्रम वही चिर परिचित अंदाज न कोई रहस्य ना कोई राज सभी का अनोखा मिजाज सभी ने पाया भगवान भोलेनाथ का प्रसाद पुन:अभिवादन आलिंगन कर जोड़े हाथ लिए हुए अगले साल मिलने की आस सभी के चेहरे मायूसऔर उदास हो गए। इस कार्यक्रम की सार्थकता इस बात से सिद्ध होती है कि मित्र मंडली सपत्नी उपस्थित थे अधिकांश सदस्य भाटापारा नगर से दूर राजनांदगांव ,जबलपुर,रायपुर,दुर्ग,पलारी,बेमेतरा,राजिम,में निवासरत है पर सभी ने व्यस्तता को भूलकर कार्यक्रम में सपरिवार पधारकर कार्यक्रम की गरिमा को शतगुणीत किया ।
निश्चित रूप से यह एक ऊर्जावान मूल्यवान,संस्कारवान, अध्यात्मवान का पर्याय रहा है । वास्तव में यह क्षण मैत्री भाव,संगठित भाव,संस्कारिक भाव,आध्यात्मिक भाव का संगम है । इस पवित्र संगम में एक और नई नदी का मिलन हुआ सुरेश गुप्ता के नाती प्रथम गुप्ता ने भी एक सुंदर भजन गाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर इस पावन संगम में अपने आप को प्रवाहित किया उन्हें कोटीश: साधुवाद । आज के इस गरिमामय आयोजन का श्रेय यद्यपि सभी मित्र मंडली को है तथापि प्रमुख रूप से वल्लभ लाहोटी,श्याम आर्य, दीपक राय, संतोष सबलानी, हेमंत नायडू, निखिल अग्रवाल एवं मोहम्मद रशीद को जाता है जिनके सतत वार्तालाप संदेश आदि के माध्यम से पूरे मित्र मंडली को अवगत कराते रहें उन्हें कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए प्रेरित करते रहे हैं तथा खान-पान आदि की सभी व्यवस्था को व्यवस्थित किया ।
Friends Meet Ceremony : आज के इस कार्यक्रम में सभी मित्र अपनी पत्नी के साथ उपस्थित थे । गिरधर गोपाल शर्मा के द्वारा इस कार्यक्रम का जीवन्त चित्रांकन यू ट्यूब के माध्यम से किया गया उन्हें कोटिश: धन्यवाद। खुशियां बिखरती रहे यही है संदेश हमारा। मित्रता अमर रहे सभी मित्रों को प्रणाम हमारा।