केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के निर्देशानुसार मुफ्त चिकित्सा जाॅच शिविर का आयोजन किया गया

बीजापुर। बीजापुर जिला के गंगालूर थाना के अतिसवेंदनषील नक्सलवाद क्षेत्र में तैनात 85 बटा0, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा अपने अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र में थ्व्ठ कावड़गाॅव एवं पुसनार में दिनांक 25/12/2024 को श्री सुनील कुमार राही, कमाण्डेंट 85 बटा0 एवं श्री आनन्द कुमार, कमाण्डेंट 199 बटा0, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के निर्देशानुसार मुफ्त चिकित्सा जाॅच शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर में कावड़गाॅव एवं पुसनार के आस-पास के गाॅव के 118 ग्रामीणों के किया गया एवं उनके रक्त के नमूने लिए गये ताकि ग्रामीणों की बिमारी की जाॅच कर बेहतर इलाज करवाया जा सके। इस अवसर पर 85 बटा0 व 199 बटा0 के पैरामेडिकल स्टाफ के द्वारा मुफ्त चिकित्सा जाॅच कि गई और ग्रामीणों के बिमारियों के निदान हेतु सभी लोगो को प्रर्याप्त मात्रा में दवाईयां, विटामिन एवं टाॅनिक दिया गया एवं ग्रामीणों को बिमारीयों से बचने हेतु चिकित्सा सलाह भी दिया गया। चिकित्सा सिविर मे सभी ग्रामीणों को आष्वस्त किया गया कि इस तरह के मुफ्त चिकित्सा सिविर का आयोजन समय समय पर किया जाता रहेगा, जिसमें सभी ग्रामीणों को बढ़-चढ़ कर भाग लेना हैं जिससे कि आपका और आपके परिवार का स्वास्थ्य ठीक व अच्छा बना रहें। इस अवसर पर सभी ग्राम वासियों को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दिया गया एवं इस क्षेत्र के समग्र विकास में योगदान देने के लिए उत्साहित किया गया। सुरक्षाबलों के द्वारा ग्रामीणों के लिए किये गये इस प्रकार के षिविर द्वारा ग्रामीणों एवं सुरक्षाबलों के बीच मजबूत और गहरे रिष्ते बनेगें, जो भविष्य में विकास और नक्सलवाद को खत्म करने की दिशा में अत्यत महत्वपूर्ण कदम साबित होंगें।
उक्त चिकित्सा सिविर में श्री ब्रजेश कुमार सिंह, द्वितिय कमा0 अधिकारी 85 बटा0, श्री दीपक उपाध्याय, उप कमा0 199 बटा0, समवाय अधिकारी नरेन्द्र सिंह, सहायक कमाण्डेंट 85 बटा0, समवाय अधिकारी अंशुल सूर्यवंशी, सहायक कमाण्डेंट 85 बटा0, समवाय अधिकारी विक्रम सिंह, सहायक कमाण्डेंट 199 बटा0 एवं समवाय अधिकारी संजीव कुमार, सहायक कमाण्डेंट 199 बटा0 उपस्थित थे।