निशुल्क दवाइयां व जांच करेंगे अनेक चिकित्सक
सरायपाली :- नगर के अनेक प्रबुद्ध जनK व व्यवसायीयों द्वारा समय समय पर नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में आमजनता के हितार्थ स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है । इस सामाजिक दायित्वों को अनेकों ने पूरा किया है । इसी तारतम्य में नगर के प्रसिद्ध व सबसे पुरानी दवाई दुकान मूलचंद मेडिकल स्टोर्स के संचालकों द्वारा अपने स्व. श्री मूलचंद अग्रवाल की 50वीं पुण्य तिथि पर अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना के सहयोग से आगामी 29 दिसंबर रविवार को अर्जुण्डा धाम स्थित श्री श्याम मंदिर में 10 बजे से निशुल्क स्वास्थ्य एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया है ।
इस संबंध में आयोजनकर्ता खुशीराम , सुनील व अनिल अग्रवाल ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्र के प्रसिद्ध शिशु रोग ,चर्म रोग ,स्त्री रोग, नेत्ररोग , हड्डी रोग ,नाक, कान, गला , दंतरोग से संबंधित विशेषज्ञ चिकितक अपनी सेवाएं देंगे । साथ ही सर्जन भी उपस्थित रहेंगे ।
शिविर में मरीजो को अवश्यकतानुसार निःशुल्क जाँच व मेडिशन सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जायेगी । साथ ही खून, शुगर, हड्डी की मजबुती, नसों की जाँच, ECG आदि की जांच भी निशुल्क की जायेगी ।
आयोजनकर्ताओ ने सभी आमजनता से अपील की है कि जिन्हें भी उस शिविर का लाभ उठाना है वे अपना पंजीयन मोबाइल नंबर 7828008293 पर सम्पर्क कर कर सकते हैं