Free bicycle : निशुल्क साइकिल पाकर खुश हुई गड़बेड़ा स्कूल की छात्राएं

Free bicycle :

Free bicycle :  कक्षा नौवीं के 39 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया

 

Free bicycle :  पिथौरा !  छत्तीसगढ़ शासन की योजना अनुसार पिथौरा विकासखंड के शासकीय शाहिद प्रमोद कुमार विद्यालय हायर सेकेंडरी गड़बेड़ा में कक्षा नौवीं के 39 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया।

साइकिल वितरण कार्यक्रम के मुख्य में मुख्य रूप से रतन लाल ध्रुव सरपंच, प्रीतम साहू प्रबंध समिति अध्यक्ष, गौरव चंद्राकर सांसद प्रतिनिधि ,महेश्वर पटेल उपसरपंच एवं शाला विकास प्रबंधन समिति के अन्य सदस्यों के सामूहिक उपस्थिति में निशुल्क साइकिल वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। उपस्थित अतिथि सांसद प्रतिनिधि गौरव चंद्राकर ने बच्चों को बताया गया कि स्कूल की दूरी अधिक होने के कारण बहुत से छात्र पढ़ाई अधूरी में छोड़ जाते हैं। और वे अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु बीच रास्ते में ही भटक जाते हैं।

Related News

क्योंकि कई परिवार ऐसे होते हैं जो आर्थिक समस्याओं से जूझते रहते हैं और अपने बच्चों को सुविधा प्रदान करने में सक्षम नहीं होते हैं। ऐसे विद्यार्थी आगे की पढ़ाई करने के बजाय घर में रहना पसंद करते हैं।

क्योंकि वह साइकिल खरीद नहीं सकते और साइकिल खरीदने की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह आगे की पढ़ाई अपने गांव तक ही सीमित कर देते हैं। इसीलिए छत्तीसगढ़ सरकार ने बच्चों के आर्थिक और बहुत सारे समस्याओं को देखते हुए समस्त छात्रों को सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत साइकिल प्रदान करने का निर्णय लिया।

Danteshwari Maize Processing : प्रभारी सचिव  भीम सिंह ने मक्का प्रसंस्करण एथेनॉल प्लांट का किया निरीक्षण

Free bicycle :   कार्यक्रम में प्रबंध समिति के मेंबर लालाराम नाग,  कविता निर्मलकर,  सुशीला महाजन, पत्रकार गोविन्द शर्मा, कीर्ति पांडे, राजा बाबू उपाध्याय एवं विद्यालय के नंदकुमार चौधरी प्राचार्य, रमेश प्रजापति, अनुपमा पीटर, महेश राम पटेल, पुष्पा पटेल ,गायत्री सिन्हा , देवनारायण ध्रुव, अनीता नायक, अमित शुक्ला, मेदिनी पटेल, तनूजा ठाकुर, गौरी शंकर पटेल, उमाशंकर नायक, बबीता डडसेना, लक्ष्मी रानी चौधरी, ओमप्रकाश मिश्रा शिक्षक शिक्षिकाएं मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related News