पीएम समृद्धि योजना के नाम पर लाखों की ठगी, बिलासपुर साइबर थाना ने अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्य पकड़े

Crime News :

बिलासपुर। रेंज साइबर थाना बिलासपुर ने ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए अंतरराज्यीय साइबर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी पीएम समृद्धि योजना के नाम पर सस्ते ब्याज दर में लोन दिलाने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर रहे थे।

पुलिस के अनुसार, सकरी क्षेत्र के मेडिकल व्यवसायी राजेश पांडे को आरोपियों ने 50 लाख रुपये के लोन और 30 प्रतिशत छूट का लालच देकर अपने जाल में फंसाया। 12 फरवरी 2024 से 29 सितंबर 2025 के बीच आरोपियों ने विभिन्न मोबाइल नंबरों का उपयोग किया और खुद को गिरीजेश त्रिवेदी जैसे फर्जी नामों से परिचित कराते हुए उनसे कुल 73 लाख 23 हजार 291 रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली।

गिरोह के सदस्यों ने खुद को श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड, मुंबई का अधिकारी बताकर पीड़ित का विश्वास जीता और धीरे-धीरे बड़े लेनदेन करवाए। पुलिस के अनुसार, आरोपी पेशेवर तरीके से काम करते थे और फर्जी डॉक्यूमेंट तथा डिजिटल पहचान का उपयोग कर लोगों को भरोसे में लेते थे।

साइबर थाना टीम ने तकनीकी विश्लेषण, बैंक ट्रांजेक्शन ट्रैकिंग और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की सरकारी योजना, लोन या छूट के नाम पर फोन या ऑनलाइन माध्यम से की जा रही मांग पर विश्वास न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन पर दें।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *