Raipur में जमीन बेचने के बहाने 62 लाख की ठगी – पिता-बेटी गिरफ्तार, बेटा फरार; पुलिस कर रही तलाश

रायपुर। राजधानी रायपुर में जमीन बेचने के नाम पर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। आरोपियों ने एक व्यक्ति से 62 लाख 20 हजार रुपए एडवांस के रूप में लिए और रजिस्ट्री से पहले ही फरार हो गए। पुलिस ने पिता-बेटी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनका बेटा अभी फरार है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।

सौदा 83 लाख में तय, लेकिन रजिस्ट्री नहीं हुई

शिकायतकर्ता अखतर अली, जो बिहार के रहने वाले हैं, ने 26 अगस्त को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि शेख असरफ अली उर्फ अशरफ अली का 1500 वर्गफुट का मकान है। इस मकान का सौदा 83 लाख रुपए में तय हुआ था। सौदे के समय गवाहों की मौजूदगी में एग्रीमेंट किया गया, जिसके तहत 11 महीने के भीतर रजिस्ट्री करानी थी। सौदे के दौरान बयाने के तौर पर अखतर अली ने 62 लाख 20 हजार रुपए आरोपियों को दिए थे।

रकम लेकर हुआ फरार

निर्धारित समय में जब अखतर अली ने रजिस्ट्री कराने को कहा, तो आरोपी अशरफ अली बार-बार टालमटोल करने लगा। बाद में वह रकम लेकर फरार हो गया। ठगी की जानकारी मिलते ही अखतर अली ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पिता-बेटी गिरफ्तार, बेटा फरार

तेलीबांधा पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी अशरफ अली और उसकी बेटी फिरोजा अली को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अशरफ अली का बेटा असलम अली अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *