Fraud in the name of share trading : शेयर ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी साउथ दिल्ली से गिरफ्तार, 50 से अधिक पुलिस थानों साइबर सेल में मामला दर्ज

Fraud in the name of share trading :

रमेश गुप्ता

Fraud in the name of share trading :  शेयर ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी साउथ दिल्ली से गिरफ्तार, 50 से अधिक पुलिस थानों साइबर सेल में मामला दर्ज

 

Fraud in the name of share trading :  रायपुर .. शेयर ट्रेडिंग के नाम से ठगी करने वाला आरोपी को पुलिस ने साउथ दिल्ली से गिरफ्तार कर आरोपी के पास से जप्त बैंक खातों में अलग अलग राज्यों के कुल 50 से अधिक पुलिस थानों साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज है l

घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि प्रार्थी प्रोफ़ेसर डॉ.डी. सुनील एम एस, एम सी एच ऑर्थो (यू के) पिता एम एल देवांगन 48 वर्ष अशोका रतन पंडरी रायपुर ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से उनसे 2.92 करोड़ रुपए की ठगी होने की रिपोर्ट थाना पंडरी में दर्ज कराई, रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 163/24 धारा 420,34 भादवि पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त अपराध की विवेचना रेंज साइबर थाना, रेंज रायपुर को सौंपी गई थी।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा द्वारा रेंज साइबर थाना रेंज रायपुर की टीम को तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के संबंध में निर्देश दिया गया। निर्देसानुसार कार्यवाही करते हुए विवेचना क्रम में आरोपियों द्वारा उपयोग किए जा रहे बैंक खातों एवं मोबाइल नंबरों की जानकारी प्राप्त की गई। दिल्ली निवासी आरोपी अंकित सिंह द्वारा पता बदल कर फर्जी कम्पनी बनाकर कर विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाकर अपने अन्य साथी की सहायता से उक्त बैंक खातों में प्रार्थी से रकम जमा करवाए गए थे।

इन बैंक खातों में अलग अलग राज्यों के 50 से अधिक पुलिस थाना एवं साइबर सेल मे रिपोर्ट दर्ज है। आरोपी को दिनांक 10/8/24 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी

NTPC कोरबा टाउनशिप में “प्रगति के साक्षी” सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन

Fraud in the name of share trading : आरोपी अंकित कुमार सिंह पिता राकेश कुमार सिंह 19 वर्ष पता के 65 जेजे कैंप तिगड़ी साउथ दिल्ली