Khargone : चॉकलेट में निकले चार दांत, अधिकारियों ने लिया नमूना

Khargone :

Khargone : चॉकलेट में निकले चार दांत, अधिकारियों ने लिया नमूना

Khargone : खरगोन ! मध्यप्रदेश के खरगोन शहर की एक सेवानिवृत प्राचार्य को गिफ्ट के रूप में दी गई चॉकलेट में कथित तौर पर चार दांत निकलने की घटना का संज्ञान लेते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने विक्रेता एजेंसी से नमूने को जब्त कर लिया है।

जनसंपर्क विभाग द्वारा आज सायं जारी विज्ञप्ति के मुताबिक खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने आज खरगोन शहर की बैंक कॉलोनी में निवासरत निजी स्कूल की सेवानिवृत्त प्राचार्य माया देवी गुप्ता से चर्चा कर चॉकलेट में चार नकली दांत निकलने संबंधी जानकारी प्राप्त की।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एच एल अवास्या ने बताया कि सेवानिवृत प्राचार्य ने उन्हें केवल चॉकलेट का रैपर दिया है लेकिन कथित तौर पर इसमें निकले चार दांत नहीं सौंपे हैं।

उन्होंने बताया कि चॉकलेट की एजेंसी से इस ब्रांड की चॉकलेट के नमूने लेकर जांच के लिए खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजा जा रहा है। जांच के उपरांत संबंधित विक्रेता एवं कंपनी के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006, नियम 2011 के तहत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Bhopal : नर्सिंग कॉलेज को मान्यता देने की प्रक्रिया में लगी रोक हटी

Khargone : उधर , 70 वर्षीय छाया देवी गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि वह रिटायरमेंट के बाद एक सामाजिक सेवा संस्थान में काम करती हैं । पांच दिन पूर्व उन्हें किसी बच्चे ने जन्मदिन पर चॉकलेट उधर स्वरूप दी थी । जब कल उन्होंने इसे खाया तो काफी क्रंची लगी, जब ज्यादा आवाज आयी तो इसे बाहर निकाल कर देखा तो कर दांत नजर आए । उन्होंने इसके फोटो और वीडियो बनवाये।