रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। राज्य शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में स्वीकृत चार नवीन शासकीय महाविद्यालयों की स्थापना को औपचारिक मंजूरी दे दी है।
जारी आदेश के अनुसार, ये नए कॉलेज जशपुर जिले के फरसाबहार और करडेगा, तथा बस्तर जिले के नगरनार और किलेपाल में स्थापित किए जाएंगे। शासन का यह निर्णय दूरस्थ क्षेत्रों में युवाओं को उच्च शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने और शिक्षा के दायरे को व्यापक बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।