एक फरार
रमेश गुप्ता
भिलाई। जेवरा सिरसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार की रात पुरानी रंजिश की वजह से एक युवक के गला, कान, सीने में धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी। हत्या के मामले में पुलिस ने फिलहाल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी फरार है। पुलिस ने हत्या की में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस में इन आरोपियों के विरुद्ध धारा 103 (1),3(5) बी एन एस के तहत कार्रवाई की है।
आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि शुक्रवार देर रात लगभग 10:30 बजे जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र के चिखली स्थित इंदर ढाबा के पास निगरानी बदमाश अवतार मरकाम की हत्या कर दी गई। सोना उर्फ आकाश मजूमदार ने फोन कर अवतार मरकाम को बियर पीने बुलाया। जब अवतार बियर पीने पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद दीपक ठाकुर, मुकेश चौहान उर्फ चीरा, मशान, होरीलाल पटेल उर्फ बाती के साथ मिलकर अवतार मरकाम पर हमला कर दिया। अवतार के गाल, कान, सीने में धारदार हथियार से वार किया गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के ाद जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने जांच शुरू की।
उक्त घटना को अत्यंत ही गंभीरता से लेते एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एन्टी क्राईम एण्ड सायबर युनिट दुर्ग डीएसपी अजय सिंह एवं मोहन थाना प्रभारी शिव चंद्र ,चौकी जेवरा सिरसा पुरुषोत्तम कुर्रे की संयुक्त टीम बनाई गई। टीम ने घटना के गवाह विकास सिंह परमार से पूछताछ कर आरोपियों की जानकारी ली। इसके बाद आरोपियों के सभी संभावित स्थानों दबिश दी गई। इस दौरान मुखबिर की सूचना आकाश मजूमदार उर्फ सोना को आदित्य नगर दुर्ग से पकड़ कर हिरासत में लिया गया। इसके बाद सिरसा गनियारी क्षेत्र से मुकेश चौहान उर्फ चीरा, अमन साहू उर्फ मशान एवं होरीलाल पटेल उर्फ बाती को हिरासत में लिया गया।
पुरानी दुश्मनी के कारण बनाया प्लान
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि पूर्व में अवतार ने मुकेश के साथ मारपीट की थी। दीपक ठाकुर का अवतार के भाई के साथ विवाद होने से अवतार ने अपने भाईयों के साथ मिलकर दीपक का पैर तोड दिया था। होरी लाल का दीपक के साथ दोस्ती होने से अवतार ने होली पर्व के दौरान होरी लाल के साथ मारपीट की थी। उक्त सभी घटनाओं के कारण अवतार से दुश्मनी रख रहे थे और उसकी हत्या की प्लानिंग शुरू की थी। इसके बाद अवतार मरकाम को पीने के लिए बुलाने पर सभी सहमत हुए। लेकिन इन्हें पता था कि अवतार इनके बुलाने से नहीं आएगा इसलिए इन लोगों ने सोना उर्फ आकाश मजुमदार को प्लान में शामिल किया।
पुलिस ने बताया कि अवतार मरकाम की सोना से बातचीत होती थी। इसका फायदा उठाते हुए दीपक ठाकुर ने सोना उर्फ आकाश मजुमदार से बोला कि वह उसे बियर पिलाने के बहाने बुलाए और उसके बाद का काम वह सभी कर लेंगे। इसके बाद सोना ने अवतार को फोन कर इंदर ढाबा चिखली बुलाया और सभी एक साथ दीपक ठाकुर की एक्सयूवी गाड़ी से इंदर ढाबा पहुंचे। अकाश मजूमदार और दीपक ठाकुर गाडी के पास खडे रहे एवं मुकेश उर्फ चिरा, होरीलाल उर्फ बाती और अमन साहू उर्फ मसान तीनों गाडी से दूर अंधेरे में छुपकर अवतार मरकाम के आने का इंतजार करने लगे। जैसे ही अवतार मरकाम दीपक और अकाश मजूमदार उर्फ सोना के पास पहूंचा तो चिरा, बाती और मसान तीनों अवतार को पीछे से घेरते चाकू से अवतार के कान गला, और सीने में ताबडतोड हमला कर अवतार को अधमरा छोड़ कर भाग गये। इससे उसकी मौत हो गई।
उक्त पूरी कार्रवाई में एसीसीयु से एएसआई पूर्ण बहादूर, गुप्तेश्वर, प्रधान आरक्षक प्रदीप सिंह, धनंजय वर्मा, आरक्षक तिलेश्वर, फारूक खान, जी रवि, नरेन्द्र सहारे, खुर्रम बक्श एवं समस्त स्टाफ चौकी जेवारा सिरसा की उल्लेखनीय भूमिका रही।