बिलासपुर के पुराना बस स्टैंड स्थित शराब दुकान के पास शराब पीने के लिए रुपये मांगने पर कुछ युवकों ने ऑटो ड्राइवर एवं उसके मित्र की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में ऑटो ड्राइवर का मित्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
घटना बुधवार रात करीब 9:45 बजे की है। तालापारा के संजय नगर निवासी ऑटो ड्राइवर अजय चौहान (22) अपने मित्र करण बचकानी के साथ पुराना बस स्टैंड के पास शराब दुकान गए थे। वहां राहुल बंजारे नामक व्यक्ति ने करण से शराब पीने के लिए रुपये मांगे। करण ने उसे अपना मित्र बताते हुए अजय से परिचय कराया।
इसके बाद राहुल के साथी अरमान अली, मनोहर विश्वकर्मा, धर्मेंद्र बंजारे एवं रितेश सोनकर भी आ गए। सभी ने अजय एवं करण से शराब के लिए रुपये मांगने शुरू कर दिए। मना करने पर आरोपियों ने दोनों की पिटाई शुरू कर दी। मारपीट में करण बेहोश हो गया तथा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से सिम्स रेफर कर दिया गया।
मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सूचना मिलते ही तारबाहर पुलिस मौके पर पहुंची तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर मौजूद अन्य लोगों को समझाइश देकर छोड़ दिया गया।
आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।