इंडियन माइन मैनेजर्स एसोसिएशन (इम्मा) का स्थापना दिवस मनाया गया

इंडियन माइन मैनेजर्स एसोसिएशन (इम्मा) का स्थापना दिवस मनाया गया

0 सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा  रहे मुख्य आतिथि

कोरबा। एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में दिनांक 23 सितंबर 2024 को इंडियन माइन मैनेजर्स एसोसिएशन (इम्मा) बिलासपुर चैप्टर का स्थापना दिवस मनाया गया।

एसईसीएल दीपका क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री एसएन कापरी ने की वहीं कार्यक्रम में निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (वित्त) श्री डी सुनील कुमार का विशिष्ट आतिथ्य रहा।

Related News

अपने उद्बोधन में सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने इम्मा के बिलासपुर चैप्टर की स्थापना के लिए किए गए प्रयासों एवं परिश्रम के लिए इम्मा बिलासपुर की टीम की सराहना की। उन्होने कहा की इम्मा भारत के कोयला उद्योग के पेशेवरों को जोड़ने का महत्वपूर्ण काम कर रही है और यह उद्योग में चल रहे विभिन्न ट्रेंड्स एवं बदलावों पर विचार-विमर्श का एक अच्छा माध्यम है। आज़ादी के पहले, सन 1923 से यह संस्था खनन उद्योग के विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के बीच बेहतर समंजस्य स्थापित करने के साथ-साथ उद्योग के तकनीकी विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती आई है और मुझे पूरा विश्वास है आने वाले भविष्य में भारत के खनन उद्योग को बेहतर बनाने में सकारात्मक रोल अदा करेगी।

आयोजित कार्यक्रम में सीएमपीडीआई एवं एसईसीएल के महाप्रबन्धकों के द्वारा कोयला उद्योग से जुड़े विभिन्न तकनीकी विषयों जैसे डिजिटाईजेशन, ग्रीन माइनिंग, आदि पर पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन भी दी गई जिसे सभी ने सराहा।

कार्यक्रम के अंत में खनन उद्योग में पर्यावरण-हितैषी सतत प्रथाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एसईसीएल में चलाए गए 21 दिनों के अभियान हरित माइनिंग (हम) में विशिष्ट योगदान के लिए एसईसीएल के विभिन्न संचालन क्षेत्रों के महाप्रबन्धकों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन दीपका क्षेत्र महाप्रबंधक श्री संजय मिश्रा द्वारा दिया गया वहीं श्री रमेश कुमार सिंह महाप्रबंधक, आईईडी, एसईसीएल मुख्यालय एवं चेयरमैन इम्मा बिलासपुर चैप्टर द्वारा इम्मा बिलासपुर के विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों के बारे में बताया गया।

कार्यक्रम में मंच संचालन श्री शेख ज़ाकिर हुसैन, मुख्य प्रबन्धक (पर्यावरण) द्वारा किया गया।

Related News