मिली बॉक्स क्रिकेट की सौगात…खेल संस्कृति को नई दिशा देने की पहल

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर रोहरा ने कहा कि

“शहर का विकास केवल निर्माण कार्यों से नहीं, बल्कि खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों से भी मापा जाता है। खिलाड़ियों को अभ्यास एवं खेल का सशक्त मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस बॉक्स क्रिकेट मैदान का निर्माण किया गया है। भविष्य में नगर के अन्य क्षेत्रों में भी ऐसी खेल संरचनाएं विकसित की जाएंगी।”

उन्होंने नगरवासियों को इस नई खेल सुविधा के लिए बधाई देते हुए इसे आम नागरिकों को समर्पित किया।

इस अवसर पर कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा —

“जिले के युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम संयुक्त रूप से कार्य कर रहे हैं। आगे चलकर वॉलीबॉल, बैडमिंटन जैसे खेलों के लिए भी इस प्रकार के मैदान विकसित किए जाएंगे। इन खेल परिसरों के संचालन एवं रखरखाव की जिम्मेदारी थर्ड पार्टी एजेंसी को सौंपी जाएगी।”

शुभारंभ समारोह के अंतर्गत सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसमें जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम और मीडिया प्रतिनिधियों की टीमें शामिल हुईं।

पहले मैच में पुलिस प्रशासन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 75 रन बनाए। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा की कप्तानी में जिला प्रशासन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह लक्ष्य रोमांचक मुकाबले में हासिल कर जीत दर्ज की। पुलिस टीम की कप्तानी एसपी सूरज सिंह परिहार ने की।

दूसरे मैच में नगर निगम और मीडिया प्रतिनिधियों के बीच मुकाबला हुआ। मीडिया टीम (कप्तान भूपेंद्र साहू) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 42 रन बनाए, जिसे महापौर रामू रोहरा की कप्तानी वाली नगर निगम की टीम ने दमदार बल्लेबाजी के साथ आसानी से हासिल कर जीत दर्ज की।
महापौर की धुआंधार पारी ने दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के समापन पर विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गई।
बॉक्स क्रिकेट मैदान के शुभारंभ से नगर में खेलों को नई दिशा मिलेगी और युवाओं में खेल के प्रति उत्साह एवं भागीदारी को नया प्रोत्साहन मिलेगा।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *