Foster conference बालक पालक सम्मेलन किया गया आयोजित

Foster conference

Foster conference बालक पालक सम्मेलन किया गया आयोजित


Foster conference चारामा-शासकीय हाई स्कूल गोलकुम्हडा में बालक पालक सम्मेलन आयोजित किया गया ! जिसमें त्रैमासिक परीक्षा परिणाम घोषणा के साथ टॉप विद्यार्थियों को प्रोत्साहन एवं सामान्य बच्चों को उत्साहित किया गया पालकों ने शिक्षण समिति,शिक्षकगण से बच्चों के शैक्षणिक स्तर पर परिचर्चा कर समुदाय की पूर्ण भूमिका का आश्वासन दिया।

Foster conference संस्था प्राचार्य अंकालू राम ध्रुव ने कक्षा बारहवीं एवं दसवीं के बच्चों को शतप्रतिशत परिणाम के लिए अग्रसर होने के लिए विशेष योजना बताया गया।कोरोनाकाल के बाद पढाई में सुधार लाना शिक्षक,पालक एवं बच्चों की भूमिका महत्वपूर्ण है।

Foster conference प्रत्येक माह शाला प्रबंधन समिति एवं पालकगण का बैठक कर स्कूल व घर के शैक्षिक स्तर का मूल्यांकन करना है ।इस समन्वय बैठक में मुख्य रूप से सरपंच फुलबासन कावड़े,शिक्षकगण लीलाराम सेन,तामेश्वर नागे, दीप्ति कौडों,अर्चना,दीप्ति साहू,अल्का शुक्ला,कावेरी अवस्थी,प्रमोद यादव,रचना कुंजाम एवं पालकगण बृजलाल साहू,अमृतलाल, घनश्याम, टीकम उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU