Former Chief Minister of Chhattisgarh : कवर्धा घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने जाहिर की गंभीर चिंता
Former Chief Minister of Chhattisgarh : रायपुर ! छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कवर्धा जिले में रविवार को एक युवक की हत्या के प्रतिशोध में आरोपी को जिंदा जलाकर मारने की घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की है।
CM बघेल ने सोमवार को कहा कि गांव के एक युवक का शव फांसी के फंदे पर मिला था जिसके बाद गांव में बवाल मच गया। हत्या की आशंका जताते हुए ग्रामीणों ने एक घर को आग के हवाले कर दिया जिसमें जलकर एक अन्य की मौत हो गई।
CM बघेल ने कहा कि कवर्धा में यह पहली ऐसी घटना नहीं हैं। इससे पहले भी एक घर में आग लगाकर तीन लोगों की हत्या की गई थी। मामला गंभीर है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बैठक लेते हैं और प्रदेश के गृहमंत्री उसमें शामिल नहीं होते हैं। फिर उनके क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं हो रही है जो कि सरकार की लापरवाही और पुलिस के ऊपर से लोगों का भरोसा उठ रहा है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने गांव में पुलिस को प्रवेश नहीं करने दिया। इससे पहले बलौदाबाजार की घटना को देखें। अगर अपराधी को पकड़ लेते तो इस तरह की घटना नहीं होती। ग्रामीण आक्रोशित इसलिए हैं कि पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। लोगों को आक्रोशित करने का काम सरकार जरूर कर रही है।
National Stock Exchange : पावर समेत चौदह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत चढ़ा बाजार
Former Chief Minister of Chhattisgarh : वहीं छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोहारडीह गांव में आगजनी और हत्या के मामले में पुलिस ने करीब 70 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में अब तक क़रीब 70 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। इस सिलसिले में रेंगाखार थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और मामले की जांच की जा रही है।