रायपुर: भूपेश बघेल ने कहा कल का पूरा दिन अडानी के नाम रहा, अदानी और मोदी एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे ऐसा राहुल गांधी जी ने कहा है और उसका प्रभाव भी कल देखने को मिला राहुल गांधी जी ने बिल्कुल सही कहा कि, नोटिस जारी अदानी को हुआ और जवाब कौन दिया केंद्र में बैठी हुई सरकार के मंत्री और दूसरा भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता इन दोनों की तरफ से बयान आया लेकिन अडानी की ओर से कोई बयान नहीं आया, इसलिए जो आरोप लगा रहे हैं वह शत प्रतिशत सही है की अदानी और मोदी एक है,
धान खरीदी पर सवाल उठाते हुए कहा
धान खरीदी को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कभी सर्वर डाउन हो रहा है तो कभी धान खरीदी केंद्र में धान नहीं खरीद रहे हैं, कही कम धान खरीदने की बात सामने आ रही हैं, किसान ऐसे में काफी नुकसान होगा और बहुत बड़ा छलावा किया जा रहा हैं,
बाइट पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल।