AIMIM के पूर्व नेता पर महिला वकील ने लगाए गंभीर आरोप, FIR जयपुर भेजी

टोंक। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के पूर्व प्रदेश महासचिव और लीगल एडवाइजर काशिफ जुबैरी के खिलाफ एक महिला वकील ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला और जान से मारने की धमकियां दी। इस मामले में टोंक कोतवाली में जीरो नंबर FIR दर्ज की गई है, जिसे आगे की जांच के लिए जयपुर पुलिस को भेजा जाएगा।

नशीली चाय देकर किया शोषण

महिला वकील ने बताया कि वह टोंक में प्रैक्टिस कर रही थी और वैवाहिक विवाद के कारण अलग रह रही थी। इसी दौरान काशिफ जुबैरी ने उसे जयपुर बुलाया और फ्लैट में नशीली चाय पिला कर जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद आरोपी लगातार शादी का वादा करता रहा और धमकाकर शोषण करता रहा।

धर्म परिवर्तन के लिए दबाव

पीड़िता का आरोप है कि जुबैरी ने निकाह के नाम पर उसे धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया। उसने खाली कागज़ों पर हस्ताक्षर कराए, नाम बदलवाया और निजी तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर डराया। इस दौरान पीड़िता गर्भवती भी हुई, लेकिन गर्भपात हो गया।

परिवार को भी दी धमकी

महिला ने 15 अगस्त को आरोपी के माता-पिता से शिकायत की, लेकिन उन्होंने उसे डराकर भगा दिया। पीड़िता का आरोप है कि जुबैरी ने उसकी चैट डिलीट कर दी और महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने पास रख लिए। मंगलवार को आरोपी से बातचीत करने की कोशिश पर उसने जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस की कार्रवाई

टोंक कोतवाली प्रभारी भंवरलाल वैष्णव ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर जीरो नंबर FIR दर्ज की गई है। चूंकि घटनाएं जयपुर में हुई हैं, केस की आगे की जांच जयपुर पुलिस करेगी। मामले की प्रारंभिक जांच जारी है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *