(Forgery in assessment of arias) एरियस निर्धारण में फर्जीवाड़ा उजागर, जिला शिक्षा अधिकारी ने लगाया एरियस भुगतान पर रोक

(Forgery in assessment of arias)

(Forgery in assessment of arias) दोषियों पर नही की कोई कार्यवाही

(Forgery in assessment of arias) बीजापुर । एरियस निर्धारण में गड़बड़ी का मामला उजागर होने और शिक्षकों की आपत्ति के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने एरियस भुगतान पर रोक लगा दी है । इधर जिले के शिक्षक इस कार्यवाही से नाखुशी जाहिर करते गड़बड़ी करने वाले के खिलाफ जांच और नए सिरे से नियमानुसार एरियस का निर्धारण करने की मांग की है ।

(Forgery in assessment of arias) जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर की ओर से 18 जनवरी 2023 को पंचायत संवर्ग के बकाया एरियस भुगतान हेतु शिक्षकों की सूची जारी की गई थी, इसमें भारी अनियमितता बरती गई थी । कुल 166 शिक्षकों में कईं ऐसे थे, जिनके नाम दो बार उल्लेख था. यही नहीं इनको भुगतान की जाने वाली राशि में भी अंतर रहा.

(Forgery in assessment of arias) भैरमगढ़ ब्लॉक के तीन व्याख्याता पंचायत ऐसे है, जिनका एरियस बकाया 29 लाख रुपए बकाया भुगतान सूची में उल्लेख किया गया था. अकेले गुदमा हायर सेकेंड्री के आहरण अधिकारी को 20 लाख से अधिक राशि आवंटित की गई थी. वही खंड शिक्षा अधिकारी भैरमगढ़ को पूरे ब्लॉक के पंचायत संवर्ग के बकाया एरियस भुगतान हेतु 17 लाख 44 हजार 363 रूपये का आवंटन जारी किया गया था ।

भैरमगढ़ ब्लॉक में 2008 बैच के पंचायत संवर्ग सहायक शिक्षकों का एरियस केवल एक महिला शिक्षिका को 94184 और अन्य 20 लोगों का मात्र 7915 रूपये बकाया एरियस का उल्लेख किया गया था. एक ही आदेश क्रमांक 333ए/ मुकाअ/ जप/ शि.क. नि/ 22 जुलाई 2008 में नियुक्त एक शिक्षिका का 90 हजार से उपर एरियस निर्धारण हो सकता है तो फिर शेष शिक्षकों के साथ भेदभाव क्यों किया गया. जबकि इसी बैच के कई शिक्षक नियुक्त तिथि से ही एम. ए. बीएड की अहर्ता रखते हैं. भैरमगढ़ ब्लॉक और उसूर ब्लॉक के सहायक शिक्षक पंचायत संवर्ग के एरियस में भी बहुत अंतर है. उसूर में सशिपं को 38 से 40 हजार एरियस निर्धारण किया गया है ।

(Forgery in assessment of arias) भैरमगढ़ ब्लॉक में फरवरी 2017, नवम्बर 2018 और जून 2019 में लगातार समयमान वैतन मान एरियस हेतु आवेदन मंगाए गए. इस दौरान एक लिपिक ने शिक्षकों से जमकर उगाही भी किया. हालांकि अब उन्होंने बीईओ भैरमगढ़ से अन्यत्र तबादला करवा लिया. सूची में कई शिक्षक ऐसे है, जिनको 2015-16 में भुगतान भी किया जा चुका है. पिछले रिकॉर्ड को खंगाले जाने से और भी कई तरह की गड़बड़ी उजागर हो सकती है.

जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से पंचायत संवर्ग के बकाया एरियस भुगतान सूची में अनियमितता की शिकायत के बाद 25 जनवरी को एक आदेश जारी कर आहरण अधिकारियों को भुगतान पर रोक लगाने की बात कही गई है. लेकिन उक्त आदेश में गड़बड़ी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई का जिक्र तक नहीं किया गया है ना ही नए सिरे से नियमानुसार एरियस निर्धारण की बात कही गई है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU