नई दिल्ली। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर इस्लामाबाद, पाकिस्तान पहुंचे है। वही SCO शासनाध्यक्षों की परिषद की 23वीं बैठक में शामिल होंगे। दो दिवसीय एससीओ सम्मेलन SCO Summit का आयोजन हो रहा है। शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइज़ेशन के सभी सदस्य देशों की सरकार के लीडर इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए पाकिस्तानी राजधानी इस्लामाबाद में मिलेंगे। भारत की तरफ से इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह देश के विदेश मंत्री एस. जयशंकर शामिल हो रहे हैं। एससीओ सम्मेलन में शामिल होने के लिए जयशंकर पाकिस्तान पहुंच गए हैं। जयशंकर का विमान कुछ देर पहले ही इस्लामाबाद में लैंड हुआ है। जयशंकर 24 घंटे से भी कम समय पाकिस्तान में रुकेंगे। 9 साल बाद यह पहला मौका है जब एक भारतीय विदेश मंत्री पाकिस्तान के दौरे पर हैं। इससे पहले 2015 में तत्कालीन विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज आखिरी बार भारतीय विदेश मंत्री के तौर पर पाकिस्तान गई थीं। इस दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए इस्लामाबाद में सख्त लॉकडाउन लगा हुआ है, जिससे सुरक्षा में चूक न हो सके। कई देशों के नेताओं की उपस्थिति में इस कार्य्रकम के दौरान इस्लामाबाद में कोई गड़बड़ न हो, इसलिए लॉकडाउन लगाया गया है।
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर इस्लामाबाद पहुंचे
15
Oct