छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर धर्मांतरण को लेकर विवाद भड़क गया। रविवार, 10 अगस्त की सुबह सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के कुकुरबेडा, वीर सावरकर प्रखंड में मसीही समाज द्वारा आयोजित प्रार्थना सभा पर हिंदू संगठनों ने धर्मांतरण का आरोप लगाया।
मौके पर पहुंचे हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने दावा किया कि स्थानीय हिंदू परिवारों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा है और उनके देवी-देवताओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही है। इससे क्षेत्र में तनाव फैल गया।
विवाद की सूचना मिलते ही रायपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने तीन थानों की फोर्स मौके पर भेजी। सीएसपी और एसएसपी रैंक के अधिकारी भी वहां पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले की गहन जांच होगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की मौजूदगी के बावजूद इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है, ताकि क्षेत्र में अमन-चैन बहाल रहे।