ASIA CUP के ल‍िए टीम इंड‍िया का ऐलान, गिल बने उपकप्तान… बुमराह भी शाम‍िल

नई दिल्ली। एश‍िया कप के ल‍िए भारत टीम की घोषणा हो गई है. टीम की कप्तानी का जिम्मा सूर्यकुमार यादव को सौंपा गया है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने BCCI सच‍िव देवजीत सैकिया के साथ बैठक कर मंगलवार (19 अगस्त) को टीम की घोषणा की.

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल) सच‍िव देवजीत सैकिया के साथ बैठक कर मंगलवार (19 अगस्त) को टीम की घोषणा की. टी20 फॉर्मेट वाले एश‍िया कप में शुभमन गिल को उपकप्तानी सौंपी गई है.

वहीं इंग्लैंड दौरे पर अपनी गेंदों से आग उगलने वाले मोहम्मद स‍िराज को आराम दिया जा सकता है. सिराज ने इंग्लैंड के ख‍िलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 23 विकेट लिए थे.

एश‍िया कप 2025 के ल‍िए टीम में क‍िसे मिली जगह?

सूर्यकुमार यादव टी20 टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा का टॉप ऑर्डर में खेलेंगे. अभिषेक शर्मा ओपनिंग करेंगे, वहीं तिलक वर्मा और सूर्यकुमार के क्रमश: तीसरे एवं चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरेंगे. शुभमन ग‍िल भी अब टीम में हैं, ऐसे में देखना होगा कि वो किस पोजीशन पर खेलेंगे.
संजू सैमसन और जितेश शर्मा को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर एशिया कप स्क्वॉड में जगह मिली है. संजू सैमसन अभिषेक शर्मा संग ओपनिंग करते हुए दिखेंगे. वहीं जितेश संजू सैमसन के बैकअप के तौर पर स्क्वॉड का हिस्सा हैं.

तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में रहेगी. इसके इतर अर्शदीप सिंह के भी टीम में जगह मिली है. वहीं तीसरे स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज के तौर पर हर्षित राणा को तवज्जो म‍िली है. प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज सेलेक्शन की रेस में थे, लेकिन उनको मौका नहीं म‍िला.
हेड कोच गौतम गंभीर ऑलराउंडर्स की वकालत करते रहे हैं. ऐसे में ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल को स्क्वॉड में जगह म‍िली है. हार्दिक और शिवम बैटिंग ऑलराउंडर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *