नई दिल्ली। प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने राजनीति में आने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें चुनाव लड़ने का मौका मिलता है, तो यह उनके लिए गर्व की बात होगी। भाजपा नेताओं से हालिया मुलाकात के बाद यह अटकलें तेज हो गई हैं कि वे बिहार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार के रूप में उतर सकती हैं।
जबलपुर के भेड़ाघाट में आयोजित नर्मदा महोत्सव में शामिल होने पहुंची मैथिली ठाकुर ने कहा, “पिछले कुछ दिनों से मेरे नाम को लेकर जो चर्चाएं हो रही हैं, उससे लगता है कि कुछ नया होने वाला है।” बताया जा रहा है कि उनकी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से हुई मुलाकात के बाद राजनीतिक हलचल और बढ़ गई है।
मैथिली ठाकुर ने कहा कि अगर वे राजनीति में आती हैं, तो उनका उद्देश्य लोगों की मदद करना और समाज के लिए ईमानदारी से काम करना रहेगा। उन्होंने कहा, “मैं हर काम दिल से करती हूं और हर वर्ग के लोगों से जुड़कर समाज के लिए कुछ अच्छा करने की कोशिश करूंगी।”