विनोद कुमार शुक्ल पर एकाग्रः अनगिन से निकलकर एक विमोचित

विनोद कुमार शुक्ल पर एकाग्र

रायपुर। कथाकार आनंद हर्षुल द्वारा कथादेश पत्रिका के लिए संपादित अंक और अन्य लेखों पर आधारित विनोद कुमार शुक्ल पर एकाग्र अनगिन से निकलकर एक किताब का विमोचन विनोदजी ने अपने 89 वें जन्मदिन के अवसर पर अपने रायपुर स्थित निवास पर किया ।
आज की जनधारा के प्रधान संपादक और छत्तीसगढ़ फ़िल्म एंड विज़ुअल आर्ट सोसाइटी के अध्यक्ष सुभाष मिश्र तथा रंग निर्देशिका श्रीमती रचना मिश्रा ने विनोदजी को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया और उनके दीर्घायु जीवन की कामना की ।
आपसी अंतरंग बातचीत में विनोद जी ने बताया की उनकी दो किताबें कुछ ही दिनों में आने वाली हैं एक चित्रमय किताब बच्चों की कहानी पर है और एक कविता संग्रह है ।

Related News

Related News