रायपुर। दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह उत्पन्न हुई तकनीकी समस्या के कारण देशभर की सौ से अधिक उड़ानें प्रभावित हुईं। एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम के ऑटोमैटिक मैसेज स्विच सिस्टम में अचानक आई खराबी के चलते उड़ानें न तो समय पर उड़ सकीं और न ही लैंडिंग हो पाई।
दिक्कत बढ़ने पर दिल्ली की ओर आने वाले विमानों को जयपुर, चंडीगढ़, आगरा सहित अन्य नजदीकी एयरपोर्ट या फिर उनके अगले गंतव्य की ओर डायवर्ट किया गया। इसी तकनीकी गड़बड़ी के चलते दिल्ली से रायपुर आने वाली एयर इंडिया और इंडिगो की सुबह की उड़ानें भी संचालित नहीं हो सकीं।
इंडिगो की रायपुर जाने वाली उड़ान लगभग पांच घंटे की देरी के बाद सुबह 11.15 बजे रवाना हो सकी। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार तकनीकी समस्या के समाधान के बाद धीरे-धीरे उड़ान संचालन सामान्य किया जा रहा है।