- बिलासपुर में कहा- पीएम पर भी हो एफआईआर
- फ्लैग लगाने वालों को युवक बोला-सनातनी अभी जिंदा हैं
बिलासपुर। बिलासपुर में ईद मिलादुन्नबी के दिन सडक़ों पर फिलिस्तीन का झंडा लगाने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस एक्शन पर अधिवक्ता और आप प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला ने सवाल उठाया है कि क्या फिलिस्तीन का झंडा लगाना अपराध है।
अगर है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी मामला दर्ज करो, पीएम मोदी फिलिस्तीन के शरणार्थियों को दान देने का अपराध कर चुके हैं देश में फिलिस्तीन का दूतावास भी है इस पर भी मुकदमा करना चाहिए। एडवोकेट ने गिरफ्तार युवकों को जमानत नहीं देने पर भी नाराजगी जताई। वहीं फिलिस्तीन झंडा मामले में एक युवक का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहा कि झंडा लगाने वालों सुधर जाओ नहीं तो सुधार दिए जाओगे, सनातनी अभी जिंदा हैं।
फिलिस्तीन का झंडा लगाने वाले को रहने नहीं देंगे
वायरल वीडियो में दिख रहा युवक का नाम रामसिंह ठाकुर है। वह कह रहा है कि ईद के मौके पर फिलिस्तीन का झंडा लगाने वाले आतंकवाद के समर्थकों को बिलासपुर में रहने नहीं देंगे।
https://aajkijandhara.com/congress-leader-arrested-reached-police-station-with-anticipatory-bail-in-case-of-abetment-to-suicide/
आतंकवाद समर्थकों पर हो कार्रवाई
युवक ने सरकार से आतंकवाद के समर्थकों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। युवक ने लोगों से अपील भी की है कि फिलिस्तीन का झंडा लगाने वालों का विरोध करें, ताकि इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके।
रामसिंह ने जो किया वो सनातन की सेवा के लिए
मामले में हिन्दू धर्म सेना के जिला संयोजक धनंजय गोस्वामी ने कहा कि हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए हर युवाओं को आगे आना चाहिए। पुलिस ने सक्रियता के साथ कार्रवाई की है। रामसिंह ने जो किया वो सनातन की सेवा के लिए है, जिसका हम समर्थन करते हैं। इस तरह धर्म की आड़ में विद्रोह करने वालों को सबक सिखाना चाहिए। सख्ती से कार्रवाई करना चाहिए।
लोगों के बीच शत्रुता फैलाने का आरोप, एफआईआर
मामले में सिटी कोतवाली सीएसपी पूजा कुमार ने बताया कि पुलिस ने लोगों के बीच शत्रुता फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच की जा रही है