Five Star Rating Award to Neco Company : बेहतर कार्यशैली के लिए निको कंपनी को फाइव स्टार रेटिंग पुरस्कार

Five Star Rating Award to Niko Company : बेहतर कार्यशैली के लिए निको कंपनी को फाइव स्टार रेटिंग पुरस्कार

Five Star Rating Award to Neco Company : बेहतर कार्यशैली के लिए निको कंपनी को फाइव स्टार रेटिंग पुरस्कार

खान मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदान किया गया

Five Star Rating Award to Neco Company :भानुप्रतापपुर। फाइव स्तर रेटिंग पुरस्कार खान मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है
भारतीय खान ब्यूरो के द्वारा 1 मार्च 2023 को नागपुर मे आयोजित 75 वी वर्ष गांठ समारोह में माननीय केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रल्हाद जोशी जी ने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खदान को फाइव स्टार रेटिंग पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से नवाजा ।

https://jandhara24.com/news/145010/prime-minister-narendra-modi-take-inspiration-from-indian-civilizational-ethos-20-pm-modi/
Five Star Rating Award to Neco Company : खान मंत्रालय द्वारा परिकल्पित, स्टार रेटिंग खनन में सतत विकास ढांचे के संपूर्ण और सार्वभौमिक कार्यान्वयन के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने पर आधारित हैं। रेटिंग योजना में उच्चतम पांच सितारा रेटिंग उन खानों को दी जाती है, जिन्होंने वैज्ञानिक और कुशल खनन, अनुमोदित उत्पादन का अनुपालन, शून्य अपशिष्ट खनन, पर्यावरण संरक्षण, प्रगतिशील और अंतिम खदान बंद करने के लिए उठाए गए कदम, ऊर्जा सोर्सिंग, भूमि,

अंतरराष्ट्रीय मानकों को अपनाना, स्थानीय समुदायों की भागीदारी और कल्याण कार्यक्रम, पुनर्वास और अन्य सकारात्मक सामाजिक प्रभाव के साथ कार्य करने पर तथा हर ऐसे मानकों पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया हो।

Rajdhani Raipur Crime News : रायपुर में फिर चाकूबाजी का मामला, 11वीं के छात्र की कैंची से काटकर हत्या…समता कॉलोनी में दहशत

पूरे देश मे लगभग 250 लौह अयस्क खदान है और खान मंत्रालय द्वारा 2021-22 मे कुल 17 लौह अयस्क खानों को फाइव स्टार रेटिंग घोषित कर पुरस्कृत किया। इन पुरस्कृत खानों मे से दो खान जायसवाल निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड (निको समुह) की है।

जायसवाल निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड (निको समुह) के जिला कांकेर स्तिथ, मेटाबोदली लौह अयस्क खदान को और गोंदिया स्थित धोबिटोला लौह अयस्क खदान को खान मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा फाइव-स्टार रेटिंग का दर्जा प्रदान कर पुरस्कृत किया गया है।

मेटाबोदली लौह अयस्क खदान कांकेर जिले की पहली ऐसी लौह अयस्क खदान और सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में दूसरी खदान जिसे ये प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हुआ।
कांकेर जिले के लिए ये बड़े गौरव की बात है।
धोबिटोला लौह अयस्क खदान को ये पुरस्कार लगातार चौथी बार दिया गया है। ये खदान पूरे भारत वर्ष में अकेली ऐसी बी केटेगरी खदान है जिसे ये पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
यह बॉक्साइट, तांबा, लौह अयस्क, मैंगनीज, सीसा और जस्ता और चूना पत्थर जैसे सभी प्रमुख खनिजों के लिए भारत में किसी भी कंपनी को दी गई फाइव स्टार रेटिंग की सबसे अधिक संख्या है।

रमेश जायसवाल, संयुक्त प्रबंध निदेशक और श्री संग्राम स्वेन, सह निर्देशक ने माननीय संसदीय कार्य, कोयला और खान मंत्री  प्रल्हाद जोशी जी के साथ विवेक भारद्वाज, सचिव खान मंत्रालय से ये प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किया। .

कंपनी के चेयरमैन  बसंतलाल साव,  अरविंद जायसवाल, प्रबंध निर्देशक,  रमेश जायसवाल संयुक्त प्रबंध निदेशक एवं श्री अवनीश जायसवाल समूह निदेशक ने माइनिंग डिवीजन के प्रमुख  संग्राम स्वेन और उनके टीम के सदस्यों को उनके विशेष उपलब्धियों के लिये बधाईयाँ देते हुए निरंतर

ऐसे ही कार्य करते रहने हेतु प्रोत्साहित कर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि हमारे खदान की टीम हमारे ग्राहकों और भागीदारों को संपूर्ण मूल्य प्रदान करने में निरंतर प्रयासरत हैं
कंपनी की मैनेजमेंट ने इस पुरूस्कार प्राप्त करने पर सुरक्षा बलों, अपने सांसद, विधायक, जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक, प्रशासनिक अधिकारियों, जिला खनि अधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण, जनप्रतिनिधियों, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया, अपने श्रमिकों, 18 पंचायत के प्रमुखों और संपूर्ण

क्षेत्रवासियों का एवं इसमे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया हो उनको धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU