चारामा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान अधिकारियों का प्रथम चरण प्रशिक्षण संपन्न…

चारामा 30/01/2025 को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान अधिकारियों के प्रथम चरण का प्रशिक्षण शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे जी एस कंवर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चारामा, केशव राम साहू खंड शिक्षाधिकारी चारामा, सभी संकुल समन्वयक ब्लाक चारामा और शिक्षक साथियों की उपस्थिति में
संपन्न हुआ।

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के मद्देनजर जिला निर्वाचन आयोग कांकेर के द्वारा विकासखंड चारामा में मतदान दल के अधिकारियों के प्रथम चरण का प्रशिक्षण दल क्रमांक के अनुसार आयोजित किया गया। पंचायत चुनाव के लिए 164 मतदान दलों का गठन किया गया हैं, जिसमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 01, मतदान अधिकारी क्रमांक 02, मतदान अधिकारी क्रमांक 03 के रूप कुल 656 अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई हैं। आगामी द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 07/02/2025 को और अंतिम चरण का प्रशिक्षण 14/02/2025 को होगा। प्रशिक्षण स्थल में 11 कक्षों में 22 मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा सभी अधिकारियों को चुनाव के संबंध में जानकारी दिया गया। पंचायत स्तर पर मतदान की प्रक्रिया कैसे रहता हैं,

मतदान के पूर्व क्या तैयारी करना पड़ता हैं, पीठासीन अधिकारी के क्या-क्या जिम्मेदारी होता हैं, मतदान अधिकारी एक, दो और तीन के कौन कौन-कौन से कार्य व जिम्मेदारी होता हैं, मतदान पेटी सील कैसे किया जायेगा.मतपत्रों का लेखा कैसे किया जाता हैं, सील कहां कहां लगाई जायेगी, मतदान के बाद मतपत्रों की गिनती ग्राम पंचायत स्तर में कैसे करना है, क्या क्या सावधानियां बरतनी हैं की जानकारी सभी दलों को दिया गया।

Related News