First phase of assembly elections : आईईडी ब्लॉस्ट की चपेट में आकर घायल हुए जवान की उपचार के दौरान मौत

First phase of assembly elections :

First phase of assembly elections : आईईडी ब्लॉस्ट की चपेट में आकर घायल हुए जवान की उपचार के दौरान मौत

First phase of assembly elections :  कांकेर-रायपुर । विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत सुरक्षा में तैनात जवानों को नुकसान पहुंचाने लगाए गए आईईडी ब्लॉस्ट की चपेट में आकर घायल हुए जवान की उपचार के दौरान राजधानी के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई है।

सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में छोटे बेठियां थाने के रेंगावाही में हुए आईईडी ब्लास्ट में घायल जवान शहीद हो गया है, इलाज के दौरान रायपुर में जवान ने दम तोड़ दिया है।

बता दें कि पोलिंग पार्टी को ले जाते समय नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था। जवान का नाम प्रकाश चंद है जो कि बीएसएफ का जवान है। एसपी दिव्यांग पटेल ने जवान के शहादत की पुष्टि कर दी है।

First phase of assembly elections :  रायपुर के श्री नारायणा हॉस्पिटल में जवान का इलाज चल रहा था। शहीद जवान मारबेड़ा स्थित बीएसएफ के 94वीं बटालियन में तैनात था। उड़ीसा के बालेश्वर का रहने वाला था।

बता दें कि बीते दिन सोमवार को कांकेर के थाना छोटेबेटियां से बीएसएफ एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी पोलिंग के 04 टीम को लेकर कैम्प मरबेड़ा से रेंगागोंदी मतदान केंद्र जा रही थी। उसी दौरान रेंगागोंदी के पास लगभग लगभग 16:00 बजे प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से बीएसएफ के आरक्षक चंद्रप्रकाश एवं पोलिंग पार्टी के 02 कर्मचारी घायल हुई।

Assembly elections 2023 : एफएसटी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जब्त किया  45 लाख का गुड़ाखू 

First phase of assembly elections :  घायलों का ईलाज छोटेबेठियां में किया जा रहा था। उस समय यह बताय गया था कि मतदान दल एवं सुरक्षाबल की टीम सुरक्षित रेंगागोंदी मतदान केंद्र पहुँच गए हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU