इंदौर। इंदौर के निकट मानपुर क्षेत्र में मुंबई-आगरा फोरलेन पर सोमवार सुबह दो ट्रकों में भीषण आग लग गई। आग की लपटें और धुएं का गुबार एक किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया और दोनों दिशाओं में यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए, जबकि पुलिस ने जाम में फंसे वाहनों को हटाकर यातायात व्यवस्था बहाल करने का काम किया। आग लगने के बाद कुछ समय के लिए इलाके में अफरा-तफरी मच गई।