मुंबई। कांदिवली पश्चिम के शंकर लेन स्थित ‘अग्रवाल रेजिडेंसी’ नामक 16 मंजिला इमारत में रविवार सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगते ही इमारत में घना धुआं फैल गया, जिससे निवासियों में अफरातफरी मच गई।
फायर ब्रिगेड अधिकारियों के अनुसार, आग दूसरी मंजिल के रूम नंबर 205 में लगी थी और यह मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक वायरिंग, इंस्टॉलेशन और लकड़ी के फर्नीचर तक सीमित रही। हालांकि, धुएं के कारण कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई।
सूचना मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने लगभग 20 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया और इमारत में फंसे आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। बचाए गए लोगों में दो पुरुष, तीन महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं।
घायलों को तत्काल टुंगा हॉस्पिटल, मालाड (पश्चिम) में भर्ती कराया गया। इनकी पहचान चिंतन अभय कोठारी, ख्याति चिंतन कोठारी, ज्योति अभय कोठारी, पार्थ कोठारी, ऋद्धि पार्थ कोठारी, आयरा पार्थ कोठारी, प्रांज पार्थ कोठारी और महावीर चिंतन कोठारी के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि समय रहते किए गए बचाव कार्य से एक बड़ी त्रासदी टल गई।