रायपुर: राजधानी रायपुर के कबीर नगर इलाके में एक निजी कॉलेज की छात्रा को छेड़छाड़, ब्लैकमेल और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने कबीर नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता मैट्स यूनिवर्सिटी में बीकॉम की छात्रा है तथा कबीर नगर गुरुनानक चौक की निवासी है। शिकायत के अनुसार, आरोपी आरव रॉय (पिता अशोक रॉय, निवासी टीचर्स कॉलोनी) अक्टूबर 2025 से उसे प्रताड़ित कर रहा है। आरोपी कॉलेज कैंपस में अकेला पाकर छात्रा का हाथ पकड़ता है, बेइज्जत करने की कोशिश करता है तथा अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देता है।
आरव छात्रा पर नाजायज संबंध बनाने का दबाव डाल रहा है तथा उसके बेस्ट फ्रेंड नमन साहू से बातचीत बंद करने की धमकी दे रहा है। आरोपी ने कहा कि यदि छात्रा ने बात नहीं मानी तो वह उसे तथा नमन को जान से मार देगा। इस विवाद को लेकर पहले भी आरोपी और नमन के बीच बहस हो चुकी है।
पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से हमला या आपराधिक बल प्रयोग) के तहत अपराध दर्ज किया है।