NSUI नेताओं पर FIR दर्ज: कल्याण कॉलेज में हंगामा, प्राचार्य को जूते की माला पहनाने का प्रयास

दुर्ग। भिलाई स्थित कल्याण कॉलेज में मंगलवार को हुए विवाद के बाद NSUI के प्रदेश महासचिव आकाश कनौजिया सहित कुल 7 नेताओं के खिलाफ पुलिस ने आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. विनय शर्मा की शिकायत के आधार पर दुर्ग पुलिस ने यह कार्रवाई की।

चार महीने पुराने आरोपों को लेकर भड़का विरोध

सूत्रों के अनुसार, करीब चार महीने पहले कॉलेज की एक महिला कर्मचारी ने प्राचार्य पर अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज का आरोप लगाया था। इसी मामले में कार्रवाई न होने को लेकर मंगलवार को NSUI कार्यकर्ता कॉलेज परिसर पहुंचे और जमकर हंगामा किया।

प्राचार्य से बहस के दौरान NSUI कार्यकर्ताओं ने उन्हें जूते की माला पहनाने का प्रयास किया और धक्का-मुक्की भी की। हंगामे के बीच उन्होंने कार्यालय के कई शासकीय दस्तावेजों पर स्याही फेंककर महत्वपूर्ण कागज़ों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

इन 7 NSUI नेताओं पर दर्ज हुआ मामला

कॉलेज प्रबंधन की लिखित शिकायत पर पुलिस ने जिन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है, उनके नाम इस प्रकार हैं—

  • आकाश कनौजिया
  • दीपक पाल
  • आनंद यदु
  • नितेश गुप्ता
  • आशीष कालो
  • भौमिक पटेल
  • अंशुल शर्मा

पुलिस ने सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *