सुकमा: बच्चों के भोजन में फिनाइल, हाईकोर्ट नाराज – FIR दर्ज, 15 अफसरों को नोटिस

रायपुर/सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आवासीय पोटाकेबिन स्कूल में बच्चों के भोजन में फिनाइल मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना ने पूरे राज्य को हिला दिया है। प्रशासन ने इसे हत्या के प्रयास की श्रेणी में मानते हुए बीएनएस की धारा 109 के तहत एफआईआर दर्ज की है। साथ ही एक शिक्षक धनंजय साहू को हिरासत में लिया गया है। हालांकि साहू ने आरोप लगाया कि उन्हें जानबूझकर फंसाया जा रहा है और अधीक्षक से उनका विवाद था।

हाईकोर्ट ने जताई कड़ी नाराजगी

मंगलवार को जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने कहा, “पहले कुत्ते का जूठा खाना परोसा गया और अब बच्चों को जहर दिया जा रहा है। यह छोटी नहीं, बहुत बड़ी लापरवाही है। अगर जानें चली जातीं तो हालात संभालना मुश्किल हो जाता।” अदालत ने मामले की जांच जिला दंडाधिकारी की निगरानी में कराने और मुख्य सचिव को मॉनिटरिंग का आदेश दिया।

15 अफसरों पर गिरी गाज

बीईओ-बीआरसी, पोटाकेबिन अधीक्षक व सहायक अधीक्षक समेत कुल 15 जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है।

शिक्षा मंत्री ने दिए सख्त निर्देश

शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने कहा कि यह आपराधिक मामला है, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *