बिहार चुनाव रुझानों पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी की प्रतिक्रिया, एनडीए की बढ़त को बताया जनता का आशीर्वाद

बिहार चुनाव 2025 के शुरुआती रुझानों में एनडीए गठबंधन को मिल रही बढ़त पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह केवल बढ़त ही नहीं, बल्कि आंधी और सुनामी है। चौधरी के अनुसार बिहार की जनता ने एनडीए को स्पष्ट आशीर्वाद दिया है और गठबंधन विकसित भारत की मजबूत नींव रखने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता समझ रही है कि भाजपा और उसके सहयोगियों की सरकार राज्य के लिए बेहतर विकल्प है। इसलिए भाजपा और एनडीए को लगातार समर्थन मिल रहा है और सुशासन की स्थापना हो रही है।

कांग्रेस के वोट चोरी वाले अभियान पर प्रतिक्रिया देते हुए चौधरी ने कहा कि कांग्रेस अब डूबती नाव बन चुकी है। उन्होंने महागठबंधन को जनता की नजर में महाठगबंधन बताया और कहा कि उनके नेता अपनी स्थिति बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं। चौधरी ने आरोप लगाया कि विपक्ष नकारात्मक एजेंडा और बिना आधार के आरोपों के साथ जनता के सामने जाता है, जिसका जवाब जनता खुद दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *