रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखंड अंतर्गत ग्राम रेंगालपाली में शनिवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नव निर्मित भवन का लोकार्पण वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने किया। करीब 1 करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से बने इस आधुनिक विद्यालय भवन में 300 से अधिक विद्यार्थियों को स्मार्ट क्लास और बेहतर शैक्षणिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
लोकार्पण के दौरान वित्त मंत्री ने स्मार्ट क्लास, प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों द्वारा तैयार विज्ञान मॉडलों की सराहना की। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही उन्नत समाज और विकसित भारत की मजबूत नींव है। सरकार का उद्देश्य हर बच्चे को आधुनिक, सुरक्षित और बेहतर शिक्षा वातावरण उपलब्ध कराना है।

नए भवन में 9 सुसज्जित कक्षाएं, दो आधुनिक प्रयोगशालाएं, लाइब्रेरी, प्राचार्य व स्टाफ कक्ष, तथा बालक-बालिका प्रसाधन कक्ष की सुविधा है। वित्त मंत्री ने विद्यालय विकास में एचडीएफसी बैंक के सीएसआर सहयोग के लिए आभार जताया और छात्रों से मेहनत व अनुशासन के साथ पढ़ाई करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, जनपद अध्यक्ष हेमलता चौहान, नगर पंचायत अध्यक्ष मानी सतपथी सहित जनप्रतिनिधि, शिक्षक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।