(Final of volleyball competition) वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल: वॉलीबॉल में बारुका स्पोर्ट्स क्लब की टीम बनी चैंपियन, उप विजेता रही सरगी

(Final of volleyball competition)

(Final of volleyball competition) वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल

 

(Final of volleyball competition) गरियाबंद- ग्राम बारुका में एक दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में 10 टीम ने भाग लिया। जो क्रमश : भाटागांव (रायपुर), सरगी कान्हा क्लब गरियाबन्द, गरियाबन्द सीनियर क्रीड़ा परिसर गरियाबन्द, पोड, और बारुका के टिम है। मैच की शुभारंभ बारुका vs कान्हा क्लब के बीच खेला गया बेहद ही रोमांचक मुक़ाबला दर्शकों को देखने को मिला !

(Final of volleyball competition) जहाँ पहला सेट 18-20 वही दूसरा सेट 22-23 बीच ख़त्म हुआ मैच बारुका की झोली में गई पर दर्शकों ने कान्हा काल्ब के खिलाड़ियो का ज़ोरदार तालियों से उत्साह वर्धन किया और एक बेहतरीन वालीबाल मैच कि शुरूआत हुई सेनीफाइनल में बारुका ने गरियाबंद सीनियर को 17-25 26-24, 15-8 से हराया वही मेजबान टीम बारुका और सरगी के बीच काँटे की टक्कर के साथ देर रात 12:30 को फ़ाइनल मैच खेला गया जिसमे 25-18 25-19 से बारुका ने फ़ाइनल मैच जीता और ट्राफ़ी के साथ इनाम की राशि अपने नाम किया, बारुका vs सरगी फ़ाइनल मैच देखने के लिए देर रात तक सैकड़ों की संख्या में दर्शकों की भीड़ देर तक जुटी रही।

(Final of volleyball competition)  वॉलीबॉल का फाइनल मैच बारुका एवं सरगी स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में बारुका की टीम विजेता रही। आयोजन समिति द्वारा इस टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 5001 रुपया नगद एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया

द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सरगी स्पोर्ट्स क्लब की टीम को 3001 रुपया नगद एवं ट्रॉफी पुरस्कार तृतीय गरियाबंद सीनियर 2001 रुपया नगद एवं ट्राफ़ी चतुर्थ क्रीड़ा परिसर 1001 नगद राशि के रुप में आयोजन समिति द्वारा प्रदान किया गया। इस टूर्नामेंट में बारुका वालीबाल क्लब के खिलाड़ियो के साथ समस्त ग्रामवासीयो का विशेष योगदान रहा

शेखर धुर्व उर्फ़ गुरुजी के नाम से मशहूर शेखर धुर्व अपने ग्रामवासी एवं खिलाड़ियो के साथ मिलकर लगातार बारुका जैसे छोटे से गाव में वालीबाल का मैच करवाते आ रहे है शेखर ध्रुव ने कहा मैच के आयोजन से जहां खिलाड़ियो में उत्साह देखने को मिलता है वही बाहर से आये खिलाड़ियो से एक दूसरे को बहुत कुछ सीखने को मिलता है शेखर ध्रुव ने आगे काहा आने वाले समय में वे सभी के सहयोग से अंतरराजिय वालीबाल मैच करवायेंगे

इम्मू की कामेंट्री ने जीता खेल प्रेमियों का दिल बारुका मैदान में बनाया बेहतरीन माहौल

मैच का आँखों देखा हाल अपने अन्दाज़ में बया करना कोई इम्मू से सीखे इम्मू मेमन की कामेंट्री ने सबका दिल जीत लिया बहुत ही बेहतरीन तरीक़े से मैच का पॉइंट गिनना और दर्शकों को पूरे मैच में बांधे रखा इम्मू की ज़ब्रदस्त कमेंट्री ने पूरे ग्रामीणों और खेल प्रेमियों को आकृषित किया

फ़ाइनल मैच के विजेता खिलाड़ी – चीनी (प्रफुल्ल). मयंक, विक्की, वीर, सोहन, खिलेश, संजू

(Final of volleyball competition)  विशेष अतिथि :- तोरणलाल ध्रुव (tax Commisnor) ग्रामवासी रामचरण कंवर, छविपुरी गोस्वामी, परशु राम सिन्हा, बल्लू भैय्या, रवि भैय्या, खुम्मन साहू, श्यामलाल ध्रुव, विजय, युवराज ध्रुव ताम्रज ध्रुव, शेखर ध्रुव एवं फ़ारेस्ट नाका वन विभाग भोजन व्यवस्था -सरपंच छत्रपाल कुंजाम – विशेष सहयोग :- ‘बाबू स्पोर्टस गरियाबंद एवं कान्हा क्लब गरियाबन्द, (बारुका सीनियर) प्रथम ईनाम 5001 ( तोणलाल ध्रुव जी ) (सरगी) द्वितीय ईनान – 3001 ( रामचरण कंवर) (गरियाबन्द सीनियर तृतीय ईनाम – 2001 (राजीव युवा मितान ओर से (क्रीड़ा परिसर) चतुर्थ ईनाम – 1001 ( भुपेन्द्र साहू छ.ग कलाकार रंग सरोवर के तरफ से दिया गया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU