फिल्म व नाट्य समीक्षक अजित राय का लंदन में निधन


रायपुर/मुंबई। देश के जाने-माने फि़ल्म एवं नाट्य समीक्षक, सांस्कृतिक पत्रकार और सम्पादक अजित राय (58 वर्ष) का बुधवार को लंदन में निधन हो गया। लंदन में आयोजित जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल में भाग लेने गए थे। छत्तीसगढ़ फिल्म एंड विजुअल आर्ट सोसायटी के अध्यक्ष और आज की जनधारा के प्रधान संपादक सुभाष मिश्र ने श्री राय के निधन पर श्रद्घांजलि अर्पित की है।

अजित राय का जन्म बिहार के बक्सर जिले के कसियां गांव में 01 अक्टूबर 1967 को हुआ था। उन्होंने पत्रकारिता एवं जनसंचार (2007), मनोविज्ञान (1989), में प्रथम श्रेणी से एम. ए., एनसीईआरटी से निर्देशन एवं परामर्श में डिप्लोमा तथा एफटीआईआई, पुणे से फि़ल्म एप्रिसिएशन में सर्टिफि़केट कोर्स किया है।

वे पिछले 35 वर्षों से देश के लगभग सभी महत्वपूर्ण राष्ट्रीय अख़बारों-पत्रिकाओं एवं रेडियो-टेलीविजन के लिए काम करते रहे हैं। उनके हिन्दी में अब तक प्रकाशित लगभग पांच हज़ार आलेखों, रिपोर्ट, समीक्षाओं, साक्षात्कारों एवं आवरण कथाओं में से अधिकतर देश की सांस्कृतिक पत्रकारिता में मील का पत्थर माने गये हैं।

उन्होंने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली की पत्रिका रंग प्रसंग के संपादक के रूप में कार्य किया। पिछले कुछ वर्षों में वे कान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, एल गौना फिल्म महोत्सव और काहिरा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव जैसे विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों को कवर करते रहे हैं। वे रायपुर फिल्म महोत्सव, आजमगढ़ फिल्म महोत्सव और हरियाणा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के निदेशक भी थे। वे अंतर्राष्ट्रीय किसान फिल्म महोत्सव के सदस्य और मीडिया अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के समन्वयक के अलावा वे मेटा पुरस्कारों की चयन समिति के सदस्य भी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *